अपनी ही गलती के चलते कुछ ऐसे आउट हुआ बल्लेबाज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

द हंड्रेड लीग में बीते दिन ट्रेंट रॉकेट्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच के दौरान ट्रेंट रॉकेट्स का एक खिलाड़ी अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ.

द हंड्रेड लीग में बीते दिन ट्रेंट रॉकेट्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच के दौरान ट्रेंट रॉकेट्स का एक खिलाड़ी अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ.

author-image
Raj Kiran
New Update
Tom Alsop bizarre dismissal in the hundred league as a video goes viral

अपनी ही गलती के चलते कुछ ऐसे आउट हुआ बल्लेबाज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो Photograph: (X)

इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड लीग में बीते 10 अगस्त को मैच नंबर आठ खेला गया. जहां ट्रेंट रॉकेट्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स आमने-सामने थी. इस मैच में ट्रेंट रॉकेट्स ने बाजी मारी. रोमांचक मुकाबले में उन्होंने चार गेंदें रहते सुपरचार्जर्स को पांच विकेटों से हरा दिया.

Advertisment

उनकी टीम के बल्लेबाज टॉम अलसॉप हैरतअंगेज तरीके से अपना विकेट गंवा बैठे. जिसमें गेंदबाज का योगदान काफी कम था. वहीं बल्लेबाज अपनी गलती की वजह से आउट हुए.

अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ बल्लेबाज

ये वाकया ट्रेंट रॉकेट्स की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. क्रीज पर टॉम अलसॉप मौजूद थे. वहीं गेंद नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के इमाद वसीम के हाथों में थी. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने लेग साइड की तरफ गेंद डाली. जिसपर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मिडविकेट की ओर जोर से शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ. बॉल सीधी उनके बाएं थाई पैड से लगकर जमीन पर गिरी.

फिर उछलकर दोबारा उनके बाएं पैड से लगकर विकेटों पर जा लगी. इस अंदाज में विकेट गंवाकर टॉम बेहद निराश नजर आ रहे थे. वहीं गेंदबाज को भी यकीन नहीं हो रहा था कि यह विकेट उन्हें कैसे मिला. द हंड्रेड ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसका वीडियो अपलोड किया.

ये भी पढ़ें: 'मौसम को पढ़ पाना मुश्किल', पाकिस्तान की हार के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ये कैसी वजह बताई?

इमाद वसीम ने तीन विकेट हासिल किए

इमाद वसीम ने ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ घातक गेंदबाज की. नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के स्पिनर ने 20 गेंदों के अपने स्पेल में तीन बल्लेबाजों का शिकार किया. जिसमें टॉम अलसॉप के अलावा जो रूट व टॉम बैंटन के विकेट शामिल थे. इमाद ने इस दौरान केवल 19 रन खर्चे. हालांकि उनकी कसी हुई गेंदबाजी के बावजूद कम रन होने की वजह से नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को हार का सामना करना पड़ा.

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो सुपरचार्जर्स ने पहले खेलते हुए 124 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 45 रन ठोके. लक्ष्य का पीछा करने आई ट्रेंट रॉकेट्स ने 96 गेंद पर पांच विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लगाया ऐसा शॉट, गेंद सीधी स्टेडियम के छत से जा टकराई, वायरल हुआ वीडियो

The Hundred Tournament The Hundred The Hundred League Hundred
      
Advertisment