/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/24/saxchin-100.jpg)
सचिन तेंदुलकर( Photo Credit : फाइल फोटो)
क्रिकेट इतिहास की बात की जाए तो इस खेल में कई रिकॉर्ड बने हैं लेकिन सचिन तेंदुलकर के वनडे में दोहरे शतक को आज भी याद किया जाता है. सचिन तेंदुलकर ने आज के दिन यानी 24 फरवरी 2010 में ग्वालियर के कैप्टन रुप सिंह स्टेडियम पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था. इसी के साथ वो विश्व क्रिकेट में पहले बल्लेबाज बने थे जिन्होंने वनडे में एक पारी में 200 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर ने ये कामयाबी 36 साल की उम्र में हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2021 में खेलेंगे स्टीव स्मिथ,दिल्ली कैपिटल्स के लिए दिया खास संदेश
24 फरवरी 2010 को खेले गए इस ऐतिहासिक मुकाबले में 600 से ज्यादा रन बने थे. टीम इंडिया के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और भारत को पहला झटका वीरेंद्र सहवाग के रुप में लगा था. इसे बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने पारी को दिनेश कार्तिक को संभाला. हालांकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन सचिन विकेट पर खड़े रहे. पहले उन्होंने अपना शतक लगाया उसके बाद 147 गेंदों का सामना करते हुए 200 रन पूरे किए. सचिन तेंदुलकर की इस पारी में 25 चौके और तीन छक्के शामिल थे. सचिन तेंदुलकर ने जब 200 रन पूरे किए थे तब दूसरे एंड पर एम एस धोनी क्रीज पर थे. भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 248 रनों पर ढेर हो गई थी. सचिन तेंदुलकर के इस पारी को बीसीसीआई ने याद किया है और एक वीडियो पोस्ट किया है.
#OnThisDay in 2010, the legendary @sachin_rt became the first batsman to score a double hundred in the ODIs. 👌👏 #TeamIndia
To watch that special knock from the Master Blaster, click here 🎥 👉 https://t.co/DbYjKtJhi6pic.twitter.com/5ie2RqDcI7
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
ये भी पढ़ें: IPL 2021: रॉबिन उथप्पा ने MS Dhoni के लिए दिया दिल छू लेने वाला संदेश
आपतो बता दें कि सचिन तेंदुलकर से पहले क्रिकेट के इतिहास में साल 1997 में महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क 229 रनों की पारी खेली थी. हालांकि विमेंस में 2018 में न्यूजीलैंड की एमिला कैर 232 रन बना चुकी हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित शर्मा तीन दोहरे शतक, मार्टिन गुप्टिल एक, क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग, फकर जमान एक दोहरा शतक लगा चुके हैं. भारत के लिए सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दोहरा शतक लगा चुके हैं. वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 264 रन श्रीलंका के खिलाफ बनाए हैं. महान सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 200 मुकाबले खेले और 15921 रन बना जबकि 51 शतक ठोके. सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे खेलने वाले खिलाड़ी हैं जबकि सचिन के नाम 100 शतक भी है.
Source : Sports Desk