Asia Cup 2023 के मैच कितने बजे से होंगे शुरू? टाइमिंग का हुआ ऐलान

Asia Cup 2023 की टाइमिंग की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है. स्टार स्पोर्ट्स ने ऐलान कर दिया है कि टूर्नामेंट के सभी मुकाबले शाम 3 बजे से खेले जाएंगे.

Asia Cup 2023 की टाइमिंग की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है. स्टार स्पोर्ट्स ने ऐलान कर दिया है कि टूर्नामेंट के सभी मुकाबले शाम 3 बजे से खेले जाएंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
timing announced for asia cup 2023 match will start on 3 pm

timing announced for asia cup 2023 match will start on 3 pm( Photo Credit : Social Media)

Asia Cup 2023 : एशिया कप के मुकाबले कितने बजे से खेले जाएंगे? लंबे वक्त से इस बात की चर्चा हो रही थी, लेकिन अब ऑफिशियली इवेंट के मैचों की टाइमिंग का ऐलान हो चुका है. पाकिस्तान और श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाले सभी मुकाबले शाम 3 बजे से शुरू होंगे. भारत और श्रीलंका के टाइमजोन में कोई अंतर नहीं है. अब क्योंकि दोनों का टाइमजोन सेम है, तो भारतीय फैंस को भी नॉर्मल टाइमिंग में ही मैच देखने को मिलेंगे. 

Advertisment

Asia Cup 2023 के मैच शाम 3 बजे से होंगे शुरू

पाकिस्तान और श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के मुकाबले शाम 3 बजे से शुरू होंगे. ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने टाइमिंग कंफर्म कर दी है कि, सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार 3 बजे से ही खेले जाएंगे. 

2 सितंबर को होगी भारत पाकिस्तान की भिड़ंत

Asia Cup 2023 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगी. बता दें, पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट की मेजबानी थी, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. इसके बाद अब ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होगा, जिसके 4 मैच पाकिस्तान में और 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें : धोनी, विराट या रोहित? IPL में किसकी सैलरी है सबसे ज्यादा, जानकर लगेगा झटका

यहां देखें पूरा शेड्यूल

30 अगस्त- पाकिस्तान vs नेपाल, मुल्तान में दोपहर 3:00 बजे से 

31 अगस्त- बांग्लादेश vs श्रीलंका, कैंडी में दोपहर 3:00 बजे से 

2 सितंबर- पाकिस्तान vs भारत, कैंडी में दोपहर 3:00 बजे से

3 सितंबर- बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, लाहौर में दोपहर 3:00 बजे से

4 सितंबर- भारत vs नेपाल, कैंडी में दोपहर 3:00 बजे से 

5 सितंबर- अफगानिस्तान vs श्रीलंका, लाहौर में दोपहर 3:00 बजे से

6 सितंबर- ए1 vs बी2, लाहौर में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)

9 सितंबर- बी1 vs बी2, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)

10 सितंबर- ए1 vs ए2, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)

12 सितंबर- ए2 vs बी1, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)

14 सितंबर- ए1 vs बी1, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)

15 सितंबर- ए2 vs बी2, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे (सुपर 4)

17 सितंबर- फाइनल, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से.

Source : Sports Desk

timing announced for asia cup 2023 asia-cup-2023 india vs pakistan match timing IND vs PAK timing for asia cup 2023 Team India
Advertisment