तिलक वर्मा को लेकर BCCI ने दी एक बुरी खबर, बताया कब कर सकेंगे मैदान पर वापसी

Tilak Varma Fitness Update: तिलक वर्मा की सर्जरी हो चुकी है और वह अपने घर हैदराबाद लौट चुके हैं. बीसीसीआई ने बताया है कि वह कब मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

Tilak Varma Fitness Update: तिलक वर्मा की सर्जरी हो चुकी है और वह अपने घर हैदराबाद लौट चुके हैं. बीसीसीआई ने बताया है कि वह कब मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Tilak Varma ruled out of first three T20Is against NZ bcci gave update on him after surgery

Tilak Varma ruled out of first three T20Is against NZ bcci gave update on him after surgery

Tilak Varma Fitness Update: भारतीय स्टार क्रिकेटर तिलक वर्मा की फिटनेस पर बीसीसीआई ने ऑफिशियल अपडेट जारी करते हुए एक बुरी खबर दी है. बोर्ड ने बताया है कि तिलक न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के शुरुआती 3 मैचों से बाहर हो गए हैं. हालांकि, अभी कंफर्म नहीं है कि वह आगे टीम इंडिया से कब जुड़ सकेंगे, जिसके चलते उनके टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने पर भी संदेह जताया जा रहा है.

Advertisment

Tilak Varma हुए 3 मैचों से बाहर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 8 जनवरी को तिलक वर्मा को लेकर आधिकारिक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा का बुधवार, 7 जनवरी को राजकोट में पेट की समस्या के लिए सर्जरी हुई. उन्हें गुरुवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह शुक्रवार को हैदराबाद वापस जाने वाले हैं. उनकी हालत अभी स्थिर है और उनमें सुधार हो रहा है.

तिलक तब फिजिकल ट्रेनिंग फिर से शुरू करेंगे और धीरे-धीरे स्किल-बेस्ड एक्टिविटीज में लौटेंगे, जब वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे और घाव ठीक होने की प्रक्रिया संतोषजनक होगी. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती 3 T20I मैचों से बाहर हो गए हैं. बाकी दो मैचों के लिए उनकी उपलब्धता का आकलन ट्रेनिंग और स्किल फेज के दौरान उनकी प्रगति के आधार पर किया जाएगा.

टीम इंडिया को खलेगी कमी

न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाली है. ऐसे में तिलक वर्मा का शुरुआती मैचों से बाहर होना टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है.

कौन कर सकता है तिलक वर्मा को रिप्लेस?

फिलहाल तो बीसीसीआई द्वारा दी गई अपडेट के मुताबिक, तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के शुरुआती 3 मैचों से बाहर हुए हैं. मगर, अब सवाल उठता है कि यदि तिलक जल्दी रिकवर होकर मेगा इवेंट तक टीम इंडिया से नहीं जुड़ सके, तो बोर्ड को उनका रिप्लेसमेंट देखना होगा. क्रिकेट के गलियारों में चल रही चर्चा के हिसाब से तिलक के रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रेयस अय्यर या फिर रियान पराग को टीम में शामिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: कितनी गंभीर है टेस्टिकुलर टॉर्शन की बीमारी? जिससे जूझ रहे हैं तिलक वर्मा, जानिए ठीक होने में लगता है कितना वक्त

Tilak Varma
Advertisment