T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिली डबल गुड न्यूज, वीडियो देख जानें क्या है मामला

Tilak Verma and Washington Sundar Fitness Update: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को डबल गुड न्यूज मिली है. तिलक वर्मा और वाशिंटगन सुंदर ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

Tilak Verma and Washington Sundar Fitness Update: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को डबल गुड न्यूज मिली है. तिलक वर्मा और वाशिंटगन सुंदर ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India

Team India Photograph: (ANI)

Tilak Verma and Washington Sundar Fitness Update: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की काउंटडाउन शुरू हो गई है. 7 फरवरी से वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. इससे पहले टी20 इंडिया की टेंशन बढ़ी हुई थी, लेकिन अब भारतीय टीम के लिए दोहरी खुशी मिली है. दरअसल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी इंजरी की वजह से न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे.

Advertisment

तिलक वर्मा ने मैदान पर शुरू की प्रैक्टिस

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए थे. उन्हें चोट लगी थी, लेकिन अब टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है कि तिलक वर्मा ने मैदान पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. तिलक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तिलक वर्मा मैदान पर शॉट लगाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वो गेंदबाजी भी कर रहे हैं. तिलक जिम में भी पसीना बहा रहे हैं.

तिलक वर्मा टी20 में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. मीडिल ऑर्डर में वो कमाल की बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में उनकी वापसी टीम इंडिया के लिए राहत वाली बात है. तिलक वर्मा ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है. "मैं कुछ नहीं सबकुछ तू" इसके आगे उन्होंने त्रिशुल बैट और बल्ला, और नजर ना लगे वाला इमोजी लगाया है.

वाशिंगटन सुंदर ने भी शुरू की प्रैक्टिस

वाशिंगटन सुंदर भी इंजरी की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे, लेकिन अब अच्छी खबर है कि वांशिगटन सुंदर बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में टीम इंडिया में वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में "Cominggg Sir..." लिखा है.

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: तिरुवनंतपुरम में क्या बारिश की वजह से रद्द हो जाएगा 5वां टी20 मैच? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Washington Sundar tilak verma
Advertisment