IND vs NZ: तिरुवनंतपुरम में क्या बारिश की वजह से रद्द हो जाएगा 5वां टी20 मैच? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

IND vs NZ 5th T20 Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि तिरुवनंतपुरम का मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

IND vs NZ 5th T20 Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि तिरुवनंतपुरम का मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs NZ 5th T20 Weather Report

IND vs NZ 5th T20 Weather Report Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ 5th T20 Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवा और आखिरी टी20 मैच आज, 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. 5 टी20 मैचों की यह सीरीज 3-1 पर खड़ी है. अब पांचवा मैच जीतकर भारतीय टीम 4-1 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, तो वहीं कीवी टीम जीत के साथ सीरीज खत्म करना चाहेगी. चलिए जानते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड के 5वें मैच के दौरान तिरुवनंतपुरम के मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

Advertisment

5वें टी20 में कैसा रहेगा तिरुवनंतपुरम का वेदर रिपोर्ट

AccuWeather के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के 5वें टी20 मैच के दौरान तिरुवनंतपुरम का मौसम साफ रहने वाला है. हालांकि 10 प्रतिशत बारिश होना की संभावना है. हालांकि बारिश मैच में कोई खलल नहीं डालेगा. इसके अवाला मौसम ठंडा रहने वाला है. मैच के दौरान तापमान 22 डिग्री तक रहने का अनुमान है. ओस भी रहेगा. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगा, क्योंकि ओस में टारगेट का पीछा करना आसान हो जाता है. 

तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड

तिरुवनंतपुरम में अब तक कुल 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है, जिसमें से टीम इंडिया ने 3 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि एक मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड को हरा चुकी है. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में भारत को टी20 में हार मिली है. वेस्टइंडीज ने 8 दिसंबर 2019 को इस मैदान पर भारत को 8 विकेट से हराया था. 

तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी20 मैच में हुई थी भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत

तिरुवनंतपुरम के मैदान पर पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 7 नवंबर 2017 को खेला गया था. बता दें कि पहले ही मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड की टीम से हुआ था. इस मैच में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को 6 रन से हराने में कामयाब रही थी. अब तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरी बार भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी. ऐसे में देखना दिचचस्प होगा कि भारतीय टीम बढ़त बनाई रखती है, या फिर न्यूजीलैंड बराबरी करती है.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: कुलदीप यादव इतिहास रच बनेंगे भारत के नंबर-1 स्पिनर, जानिए किस खिलाड़ी को छोड़ेंगे पीछे

ind-vs-nz India vs New Zealand
Advertisment