IND vs NZ: कुलदीप यादव इतिहास रच बनेंगे भारत के नंबर-1 स्पिनर, जानिए किस खिलाड़ी को छोड़ेंगे पीछे

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका होगा. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका होगा. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav Photograph: (x/bcci)

IND vs NZ: तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 31 जनवरी पांचवां टी20 मैच शाम 7 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका होगा. कुलदीप के पास मुकाबले में कुछ ऐसा करने का मौका होगा, जो भारत के लिए अब तक कोई भी स्पिनर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में नहीं कर पाया है. 

Advertisment

कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका

इस मैच में कुलदीप यादव के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. उनके पास भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर-1 स्पिनर बनने का मौका होगा. इस समय भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं. 

कुलदीप के पास चहल को पीछे छोड़ने का मौका 

अब तिरुवनंतपुरम में कुलदीप के पास चहल को पीछे छोड़ने का मौका होगा. ऐसा करने से कुलदीप सिर्फ 3 विकेट दूर हैं. इस मैच में अगर वो तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो चहल को पीछे छोड़ देंगे. इस समय कुलदीप के नाम 53 मैचों की 51 पारियों में 94 विकेट दर्ज हैं. वहीं चहल ने भारत के लिए 80 मैचों की 79 पारियों में 96 विकेट चटकाए हैं. 

कुलदीप के पास भारत के चौथे सफल गेंदबाज बनने का मौका 

कुलदीप यादव युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ते ही भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले स्पिनर और चौथे ओवर ऑल गेंदबाज बन जाएंगे. भारत के लिए अर्शदीप सिंह 113 विकेट के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं. जसप्रीत बुमराह 107 विकेट के साथ दूसरे और हार्दिक पांड्या 105 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.

ये खबर भी पढ़ें : IND vs NZ: ईशान किशन के पास 2 खास कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका, बस करना होगा इतना काम

ind-vs-nz Kuldeep Yadav Yujvendra chahal
Advertisment