/newsnation/media/media_files/2026/01/08/tilak-varma-admitted-insurgery-was-performed-immediately-2026-01-08-09-42-54.jpg)
Tilak Varma Admitted InSurgery was performed immediately
Tilak Varma Admitted In Hospital: भारतीय स्टार क्रिकेटर तिलक वर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया के हवाले से रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि तिलक को आज सुबह अचानक दर्द की शिकायत हुई, जिसके चलते उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या हुई, जिसके चलते डॉक्टर्स ने तत्काल प्रभाव से सर्जरी भी करनी पड़ी.
अस्पताल में भर्ती हैं तिलक वर्मा
भारतीय स्टार क्रिकेटर तिलक वर्मा एक गंभीर परेशानी के तहत आज अस्पताल में भर्ती हुए. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक आज सुबह नाश्ते के बाद तिलक को दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआती जांच और टेस्ट के बाद डाइगनोज हुआ कि तिलक को टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या है.
डॉक्टरों की सलाह पर तत्काल प्रभाव से उनकी सर्जरी की गई. बताया जा रहा है कि तिलक की स्थिति अब स्थिर है, लेकिन रिकवरी के लिए वह फिलहाल अस्पताल में ही भर्ती हैं. हालांकि, अब तक तिलक को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
🚨 Breaking: Tilak Varma has just undergone a ‘Testicular Torsion’ surgery. Recovery may be 2-4 weeks - and the T20 World Cup starts in 4 weeks so that’s touch and go for him. pic.twitter.com/SnvzqlIZvy
— Kushal Sharma (@KushalSharma_89) January 8, 2026
टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं तिलक वर्मा
तिलक वर्मा अभी-अभी सर्जरी से गुजरे हैं. टेस्टिकुलर टॉर्शन की सर्जरी से उबरने के लिए मरीज को 2-4 हफ्तों का समय लगता है. ऐसे में अब टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में तिलक के खेलने पर संदेह जताया जा रहा है. अब सवाल उठता है कि यदि तिलक टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह किसे जगह मिली है? सूत्रों की मानें तो रियान पराग की टीम में एंट्री के सबसे बड़े दावेदार हैं, क्योंकि वह मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं.
तिलक वर्मा के आंकड़े
23 साल की उम्र में तिलक वर्मा ने कई मुकाम हासिल किए हैं और भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं जो दबाव वाली स्थितियों को आसानी से संभाल सकते हैं. एशिया कप 2025 में अपनी छाप छोड़ने वाले तिलक ने फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था. अब तक 37 मैचों में उन्होंने 49.29 की औसत और 144.09 के स्ट्राइक रेट से 1,183 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, 4-1 से अपने नाम की एशेज सीरीज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us