/newsnation/media/media_files/2026/01/08/aus-vs-eng-fifth-match-result-australia-won-by-5-wickets-series-with-4-1-2026-01-08-09-03-34.jpg)
AUS vs ENG fifth match result australia won by 5 wickets series with 4-1
AUS vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेली गई सम्मानित एशेज सीरीज को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 4-1 से अपने नाम कर लिया है. सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच सिडनी में खेला गया, जिसे कंगारुओं ने 5 विकेट से जीत लिया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 160 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था, जिसे मेजबानों ने 31.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. आइए जानते हैं सिडनी टेस्ट में क्या-क्या हुआ...
सिडनी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता
एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 160 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. लक्ष्य को हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट गंवाकर ही इसे हासिल कर लिया. चूंकि, टारगेट ज्यादा बड़ा नहीं था, इसलिए किसी बल्लेबाज के फिफ्टी लगाए बिना ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर ली.
Alex Carey scores the winning runs as Australia claims a 4-1 series win.#Ashes | #PlayoftheDay | @nrmainsurancepic.twitter.com/SfFwXWibrn
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2026
Australia wrap up the #Ashes in dramatic fashion at the SCG.
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2026
Match report: https://t.co/5WP1wwsFLxpic.twitter.com/crUhlgUzzU
आपको बता दें, इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में जो रूट ने और दूसरी पारी में जैकब बैथल ने शतक लगाए. जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में ट्रेविस हेड और कप्तान स्टीव स्मिथ के बल्ले से सेंचुरी आईं.
4-1 से ऑस्ट्रेलिया ने जीती एशेज सीरीज
एशेज सीरीज 2025-2026 के शुरुआती 3 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज पर 3-0 से अजेय बढ़त बना ली थी. फिर चौथे मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की, लेकिन सिडनी में खेले गए आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की और 4-1 से सीरीज पर कब्जा किया. आपको बता दें, ये 35वीं बार है, जब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज पर अपना कब्जा किया है.
मिचेल स्टार्क ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई एशेज सीरीज में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया. स्टार्क ने सीरीज में सबसे अधिक 26 विकेट लिए. उन्होंने 4 मैच खेले, जिसमें 111.5 ओवर फेंके. इस दौरान उन्होंने 17.42 के औसत से विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us