New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/02/indiapreview-1548583097-76.jpg)
this is team india playing 11 for 50 over world cup 2023( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Team India 50 Over World Cup 2023 : इस साल 2023 में क्रिकेट के लिए बड़ा आयोजन होना है.
this is team india playing 11 for 50 over world cup 2023( Photo Credit : Twitter)
Team India 50 Over World Cup 2023 : इस साल 2023 में क्रिकेट के लिए बड़ा आयोजन होना है. 50 ओवर का विश्व कप खेला जाना है. सभी देश अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. भारत की बात करें तो टीम इंडिया इस समय जीत की गाड़ी पर सवार है. सभी खिलाड़ी शानदार खेल दिखा रहे हैं. शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली अपने नाम के अनुसार टीम के लिए खेल दिखा रहे हैं. टीम सीरीज पर सीरीज जीतती जा रही है. ऐसा ही सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर, अक्टूबर के महीने में होने वाला विश्व कप 2023 में भारत साल 2011 के बाद से धूम मचा सकता है.
यह भी पढ़ें: Ranaji Trophy: हनुमा विहारी की टूट गई कलाई, फिर भी बल्लेबाजी करने उतरे, देखें वीडियो
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है. उसे देखकर लगता है कि वह वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा हो सकते हैं और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं नंबर तीन पर कोहली टीम को संभालते हुए नजर आएंगे ही. जबकि चौथे और पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दिख सकते हैं. इसके अलावा ईशान किशन (Ishan Kishan) और केएल राहुल (KL Rahul) में से एख विकेटकीपर के तौर पर खेलते हुए नजर आएगा.
अगर गेंदबाजी और ऑलराउंडर की बात करें तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का खेलना तय है जो अब लगातार ओवर भी डाल रहे हैं और अब उन्हें वनडे टीम में उपकप्तान भी बनाया गया है. इनके अलावा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का खेलना पक्का है. बुमराह जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं. टीम इंडिया के पास स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल जैसे विकल्प मौजूद है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: गिल ने बनाई इस खास लिस्ट में जगह, कोहली को भी छोड़ा पीछे
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्याकुमार यादव, ईशान किशन (Ishan Kishan)/केएल राहुल (KL Rahul), हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/अक्षर पटेल.