ये हो सकती है WTC के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन, इस बार होगा सपना पूरा!

Team India WTC Playing 11 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज का समापन हो चुका है.

Team India WTC Playing 11 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज का समापन हो चुका है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
this is india playing 11 for wtc 2023

this is india playing 11 for wtc 2023( Photo Credit : Twitter)

Team India WTC Playing 11 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज का समापन हो चुका है. टीम इंडिया ने 2-1 से यह सीरीज अपने नाम कर ली थी. हालांकि पिछले दो मुकाबले टीम के लिए उम्मीद के अनुसार नहीं रहे. लेकिन फिर भी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई. ऐसे में हर भारतीय फैन चाहता है कि टीम इंडिया अपना सपना जल्द ही पूरा करे. हालांकि टीम के लिए सब कुछ इतना आसान नहीं रहने वाला है. टीम को अपनी पूरी जान लगानी होगी.

टीम के लिए सीरीज रही शानदार

Advertisment

इस सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया के लिए काफी कुछ अच्छी बातें हुई हैं. जिसमें रोहित शर्मा की फॉर्म के साथ विराट कोहली का शतक शामिल था. टीम चाहेगी कि इन अच्छी बातों को आगे ले जाया जाए. साथ में जो भी कमियां हैं उन्हे दूर किया जाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK फैन ने ऐसे दिखाई अपनी दिवानगी, शादी के कार्ड पर छपवाई धोनी की फोटो

मेलबर्न में नहीं लेना है कोई रिस्क

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मेलबर्न में हो रही है और भारतीय टीम कोई भी मौका ऑस्ट्रेलिया को नहीं देना चाहेगी. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा से पलटवार करने में माहिर माने जाती है. यह हम तीसरे और चौथे टेस्ट मुकाबले में देख चुके हैं. आपको बताते उन 11 प्लेयर्स के बारे में जो टीम इंडिया के लिए पहली पसंद हो सकते हैं. और टीम का सपना पूरा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Gambhir-Afridi Video: सभी पुरानी बातों को भूल जब आमने-सामने आए गंभीर और अफरीदी, कुछ ऐसा था नजारा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम की प्लेइंग 11 :

सलामी बल्लेबाज: रोहित शर्मा और शुभमन गिल

मध्य क्रम: चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर/सरफराज खान/सूर्यकुमार यादव

विकेटकीपर: केएस भरत

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर: शार्दुल ठाकुर/हार्दिक पांड्या

स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा

तेज गेंदबाज: उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी

india in wtc 2023 india will qualify for wtc final wtc playing 11 4th test ind vs aus ind-vs-aus
Advertisment