बाबर आजम के समर्थन का विराट कोहली ने ऐसे दिया रिप्लाई

पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम ने विराट कोहली का टि्वटर पर समर्थन किया था, जिसका जवाब विराट कोहली ने भी दे दिया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Virat

Virat Kohli( Photo Credit : Social Media)

इन दिनों भारतीय टीम के जाबाज खिलाड़ी विराट कोहली अपने खराब प्रर्दशन के चलते सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं. हर कोई उनपर तंज कसते हुए नजर आ रहा है. एक बार फिर से खिलाड़ी को रडार पर लिया गया है. दरअसल, हुआ यूं कि इंग्लैंड ने गुरुवार को लॉर्ड्स में खेले गए मैच (ENG vs IND 2nd ODI) में भारतीय टीम को 100 रन से हरा दिया था, जिसके चलते कोहली काफी ज्यादा परेशान नजर आए थे. वहीं  विराट ने लगातार 77वीं बार अंतरराष्ट्रीय पारी में बिना शतक लगाए विकेट गंवाया है, वहीं हाल ही में विराट को दिलासा देते हुए गुरुवार को बाबर आजम ने ट्वीट कर उनका सपोर्ट किया है, 

Advertisment

यह भी जानिए -  दिनेश कार्तिक, ईशान, पंत से ज्यादा रन बना चुके हैं संजू, फिर भी टीम से बाहर 

दरअसल, पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम ने विराट कोहली का टि्वटर पर समर्थन करते हुए लिखा था कि यह दौर है गुजर जाएगा. वहीं अब विराट का जवाब भी आ गया है, जिसके जवाब में कोहली ने बाबर आजम को ट्विटर पर लिखा चमकते रहिए. दोनों का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. हर कोई इसपर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहा है. इसके साथ ही बाबर ने अपने ट्वीट का कारण भी कुछ समय पहले शेयर किया है.

बाबर ने कहा, 'खुद एक खिलाड़ी के रूप में, मुझे पता है कि आप इस तरह के दौर (आउट ऑफ फॉर्म) से गुजर सकते हैं और मुझे यह भी पता है कि एक खिलाड़ी ऐसे दौर में क्या करता है. उस समय, आपको समर्थन की आवश्यकता होती है. मैंने सिर्फ यह सोचकर ट्वीट किया था कि यह बस कुछ समर्थन देगा. वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है.'

Babar Azam vs Virat Kohli virat kohli last century Babar azam Babar azam on virat kohli Virat Kohli Babar Azams viral tweet
      
Advertisment