/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/16/samson-27.jpg)
Sanju Samson( Photo Credit : google search)
Sanju Samson in Team : भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. इससे पहले टी20 सीरीज और एक टेस्ट मैच भी खेला था. टेस्ट मैच में भारत को हार मिली थी जबकि टी20 सीरीज में 2-1 से जीत मिली थी. वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर चल रही है. अगर भारतीय टीम के हालिया ट्रेंड को देखें तो तमाम खिलाड़ियों को बारी-बारी से मौके दिए जा रहे हैं लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है, जो लगातार इग्नोर हो रहा है. बात हो रही है संजू सैमसन की. संजू को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में एक भी टी20 मैच नहीं खिलाया गया और न ही वनडे टीम में जगह दी गई.
इसे भी पढ़ें : Women's Singles Semifinal : सिंधु ने किया कमाल, फाइनल का कटा लिया टिकट!
अगर आंकड़ों की बात करें तो संजू सैमसन ने अपने अंतिम तीन इंटरनेशनल टी20 मैच में 39, 18 और 77 रन बनाए हैं. इस तरह उन्होंने अंतिम तीन मैचों में 134 रन बनाए हैं. वहीं, ईशान किशन ने अपने अंतिम तीन इंटरनेशनल टी20 मैच में 26, 3 और 8 रन बनाए. इस तरह कुल अंतिम तीन मैचों में 37 ही रन बनाए हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने अंतिम तीन टी20 मैचों में 1,26,1 रन ही बनाए हैं. यानी उनका भी अंतिम तीन मैचों में टोटल स्कोर 28 रन ही है. इसके अलावा टीम में लगातार शामिल किए जा रहे दिनेश कार्तिक ने भी अंतिम तीन टी20 मैचों में 11,12 और 6 रन बनाए हैं. यानी उनका भी कुल टोटल 29 रन ही है.
The player can only play. The figures tell the whole picture.
i support #SanjuSamson#CricketTwitter#BCCI@SGanguly99pic.twitter.com/vn6mFqfHJJ— Shubham Upadhyay (@editors_shubham) July 15, 2022
सबसे बड़ी बात पंत और ईशान किशन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैचों में खेले हैं और वनडे में भी. वहीं, दिनेश कार्तिक को टी20 सीरीज में मौका दिया गया है. इससे पहले भी संजू सैमसन को मौका नहीं दिए जाने पर सोशल मीडिया पर तमाम आलोचना हुई थी. हालांकि आयरलैंड में मौका मिलने पर उन्होंने शानदार बैटिंग की थी. इससे पहले आईपीएल 2022 में भी वह अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. संजू सैमसन के प्रशंसक लगातार उन्हें टीम में शामिल करने की हिमायत करते रहे हैं.
Source : Apoorv Srivastava