/newsnation/media/media_files/2025/06/21/this-is-4th-time-when-3-indian-batter-score-century-in-one-test-innings-ind-vs-eng-2025-06-21-17-29-11.jpg)
this is 4th time when 3 indian batter score century in one test innings ind vs eng Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे की शुरुआत भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में की है. लीड्स में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एक के बाद एक करके भारत के 3 बल्लेबाजों ने शतक ठोक दिया है. वाकई इंग्लैंड में ये भारतीय बल्लेबाजों द्वारा किए गए सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक है. मगर, क्या आपको मालूम है कि ऐसा कब-कब हुआ है, जब एक टेस्ट पारी में 3 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं.
3 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाया शतक
लीड्स टेस्ट मैच में एक बेहतरीन टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की बखियां उधेड़ रखी हैं. इस मैच में शुरुआत से ही भारत का जलवा देखने को मिला है. सबसे पहले यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया, फिर कप्तान शुभमन गिल ने 147 रनों की शतकीय पारी खेली.
फिर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 134 रनों की शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे. यानि पहली पारी में भारत के 3 बल्लेबाज शतक लगाकर लौटे. इसी के साथ भारतीय बल्लेबाजों ने पुराने रिकॉर्ड को दोहराया है.
HUNDRED for Vice-captain Rishabh Pant! 🫡
— BCCI (@BCCI) June 21, 2025
His 7th TON in Test cricket 👏👏
4⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia in the 1st innings 👌👌
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#ENGvIND | @RishabhPant17pic.twitter.com/IowAP2df6L
19 साल बाद हुआ है ये कारनामा
लीड्स टेस्ट में 3 भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में शतक लगाया है. वाकई ये कारनामा आम नहीं है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ये चौथा मौका रहा, जब ऐसा हुआ. वहीं, दूसरी बार इंग्लैंड में भारतीय टीम के 3 बल्लेबाजों ने एक पारी में शतक लगाए हैं. आपको बता दें, पिछली बार 2006 यानि 19 सालों पहले ऐसा हुआ था, जब वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी बनाई थीं.
गावस्कर, श्रीकांत और मोहिंदर बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 1986
द्रविड़, तेंदुलकर और गांगुली बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले 2002
सहवाग, द्रविड़ और कैफ बनाम वेस्टइंडीज ग्रोस आइलेट 2006
जयसवाल, गिल और पंत बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले 2025
HUNDRED from the Skipper! 💯
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
First match as Test Captain and Shubman Gill has scored a sublime century! 👏👏
His 6th Ton in Test cricket 🙌
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGillpic.twitter.com/CVTE7wK2g0
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में छक्के के साथ पूरा किया तूफानी शतक, तोड़ दिया धोनी 12 साल पुराना रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Century: शतक लगाते ही ऋषभ पंत ने लीड्स में मारी गुलाटी, अतरंगी सेलिब्रेशन हुआ वायरल