/newsnation/media/media_files/2025/06/21/rishabh-pant-century-2025-06-21-16-23-56.jpg)
Rishabh Pant Century Photograph: (Social Media)
Rishabh Pant Century: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हउए लीड्स टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है. पंत का ये 7वां टेस्ट शतक है और इंग्लैंड में तीसरा टेस्ट शतक भी है. इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. शतकवीर पंत ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को धराशाही कर दिया है.
ऋषभ पंत ने लगाया शतक
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का लोहा मनवाया. उन्होंने 146 गेंदों पर शतक लगाया, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. बता दें, वह इस पारी में तीसरे भारतीय हैं, जिन्होंने सेंचुरी बनाई है. पंत से पहले लीड्स टेस्ट में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल भी शतक बना चुके हैं.
HUNDRED for Vice-captain Rishabh Pant! 🫡
— BCCI (@BCCI) June 21, 2025
His 7th TON in Test cricket 👏👏
4⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia in the 1st innings 👌👌
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#ENGvIND | @RishabhPant17pic.twitter.com/IowAP2df6L
तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने शतक लगाकर इतिहास रचा और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया. वह भारत के लिए अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं. माही ने अपने टेस्ट करियर में 90 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 6 शतक लगाए. वहीं, पंत ने ये कारनामा 44वें टेस्ट मैच में ही कर दिया है. भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज:-
7 ऋषभ पंत
6 एमएस धोनी
3 रिद्धिमान साहा
Most Test Hundred by an Indian WK:
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) June 21, 2025
7- Rishabh Pant
6- MS Dhoni#ENGvIND#Rishabhpant𓃵
ऋषभ पंत का टेस्ट करियर
ऋषभ पंत ने भारत के लिए अब तक 44 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 43.73 के औसत से 4157* रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक निकले हैं. गौर करें, तो ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक जो शतक लगाए हैं, उनमें से सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी इंग्लैंड में ही आई हैं. 3 इंग्लैंड में, 1 ऑस्ट्रेलिया में, 1 साउथ अफ्रीका में और 2 घरेलू सरजमीं यानि भारत में लगाए.
India have their third centurion of the game as Rishabh Pant brings up a stylish 7️⃣th Test hundred 🔥#ENGvIND 📝: https://t.co/FXxW1HkGLmpic.twitter.com/zAAR5eIXeA
— ICC (@ICC) June 21, 2025
ये भी पढ़ें: नजमुल हुसैन शांतो ने टेस्ट क्रिकेट में किया वो कारनामा, जो अब तक बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में नहीं हुआ