IND vs ENG: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में छक्के के साथ पूरा किया तूफानी शतक, तोड़ दिया धोनी का 12 साल पुराना रिकॉर्ड

Rishabh Pant Century: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट में शतक लगा दिया है. इसी के साथ उन्होंने एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Rishabh Pant Century: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट में शतक लगा दिया है. इसी के साथ उन्होंने एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rishabh Pant Century

Rishabh Pant Century Photograph: (Social Media)

Rishabh Pant Century: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हउए लीड्स टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है. पंत का ये 7वां टेस्ट शतक है और इंग्लैंड में तीसरा टेस्ट शतक भी है. इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. शतकवीर पंत ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को धराशाही कर दिया है.

Advertisment

ऋषभ पंत ने लगाया शतक

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का लोहा मनवाया. उन्होंने 146 गेंदों पर शतक लगाया, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. बता दें, वह इस पारी में तीसरे भारतीय हैं, जिन्होंने सेंचुरी बनाई है. पंत से पहले लीड्स टेस्ट में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल भी शतक बना चुके हैं.

तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने शतक लगाकर इतिहास रचा और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया. वह भारत के लिए अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं. माही ने अपने टेस्ट करियर में 90 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 6 शतक लगाए. वहीं, पंत ने ये कारनामा 44वें टेस्ट मैच में ही कर दिया है. भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज:-

7 ऋषभ पंत

6 एमएस धोनी

3 रिद्धिमान साहा

ऋषभ पंत का टेस्ट करियर

ऋषभ पंत ने भारत के लिए अब तक 44 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 43.73 के औसत से 4157* रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक निकले हैं. गौर करें, तो ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक जो शतक लगाए हैं, उनमें से सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी इंग्लैंड में ही आई हैं. 3 इंग्लैंड में, 1 ऑस्ट्रेलिया में, 1 साउथ अफ्रीका में और 2 घरेलू सरजमीं यानि भारत में लगाए.

ये भी पढ़ें: नजमुल हुसैन शांतो ने टेस्ट क्रिकेट में किया वो कारनामा, जो अब तक बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में नहीं हुआ

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment