Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है. जाहिर तौर पर आने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को रोहित और विराट की कमी खलने वाली है. इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 सीनियर प्लेयर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आने वाले वक्त में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं.
मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. हाल ही में रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आई थी कि मोहम्मद शमी फिलहाल ऑटोमैटिक पिक नहीं हैं. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस आए कई महीने हो गए हैं, लेकिन वह मुश्किल से ही लय में दिखे हैं.
जबकि भारत की टीमों का चयन करते समय आमतौर पर आईपीएल के प्रदर्शन पर विचार नहीं किया जाता है, शमी अपना रन-अप पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और गेंद विकेटकीपर के पास नहीं जा रही है, जैसा कि 2023 एकदिवसीय वर्ल्ड कप के बाद उनकी अकिलीज़ टेंडन की चोट से पहले हुआ करता था. वह हमेशा रिकवरी के लिए थोड़े समय के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस चले जाते हैं. यही वजह है कि शमी के रिटायरमेंट पर भी चर्चा हो रही है.
चेतेश्वर पुजारा
राहुल द्रविड़ के जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने उनकी जगह ली और उन्हें भारत की नई दीवार माना जाने लगा. मगर, पुजारा ने 2023 के बाद से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद पुजारा भी रिटायरमेंट ले सकते हैं, क्योंकि बोर्ड युवा खिलाड़ियों को मौका देकर इस ट्रांजिशन फेज से बाहर आना चाहती है.
अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की भी अब वापसी मुश्किल है, क्योंकि उनका बैकअप मिल गया है. श्रेयस अय्यर और सरफराज खान जैसे युवा बल्लेबाजों ने टेस्ट टीम में नंबर-5 पर बैटिंग करके अच्छा प्रदर्शन किया है. आपको बता दें, रहाणे ने भी 2023 में ही आखिरी टेस्ट मैच खेला था, उसके बाद से वह वापसी का इंतजार कर रहे थे. मगर, अब रोहित और विराट के बाद वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
उमेश यादव
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव लिस्ट में शामिल हैं और कभी भी अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. उमेश ने भारत के लिए अपना लास्ट टेस्ट मैच 2023 में खेला था, उसके बाद से इस पेसर को स्क्वाड में मौका मिला ही नहीं. ऐसे में वह आगे बढ़ने का फैसला करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
ईशांत शर्मा
भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में शुमार इशांत शर्मा भी जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. ईशांत ने अपना पिछला टेस्ट मैच 2021 में खेला था, उसके बाद से लगभग 4 साल हो गए हैं और खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है. साथ ही ये कहना गलत नहीं होगा कि उमेश की ही तरह इशांत भी स्कीम ऑफ थिंग्स से बाहर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 ऑरेन्ज कैप की रेस में टॉप-5 में शामिल हैं ये क्रिकेटर, नंबर-1 से सिर्फ इतने रन पीछे हैं विराट कोहली