IND vs ENG: मैनचेस्टर में हार सकती है टीम इंडिया, एक या दो नहीं पूरे 3 कारण दे रहे हैं गवाही

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम के जीतने की उम्मीद काफी कम दिख रही है. आइए इसके पीछे के 3 कारणों के बारे में बताते हैं.

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम के जीतने की उम्मीद काफी कम दिख रही है. आइए इसके पीछे के 3 कारणों के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
these 3 reason indicated team india can lose manchester test against england during ind vs eng 4th test

these 3 reason indicated team india can lose manchester test against england during ind vs eng 4th test Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाने वाला है. ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होगा, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. टीम इंडिया सीरीज में पहले से ही 1-2 से पिछड़ी हुई है, वहीं इस मैच में भारत का जीतना मुश्किल नहीं नामुमकिन लग रहा है. आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 कारणों के बारे में बताते हैं, जो मैनचेस्टर में भारत की हार की वजह बन सकते हैं.

Advertisment

मैनचेस्टर में जीत का इंतजार

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत ही निराशाजनक रहा है. कहने को तो भारत 1936 से यहां पर खेल रहा है, लेकिन बीते 89 सालों में टीम यहां एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई. भारतीय टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 9 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 4 में हार का सामना करना पड़ा और 5 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए. मतलब, टीम इंडिया को इस मैदान पर अब तक कभी जीत नहीं मिली है.

जो रूट का खतरनाक फॉर्म

मैनचेस्टर में भारत और जीत के बीच एक बड़ी दीवार बनेंगे जो रूट, क्योंकि मैनचेस्टर के मैदान पर जो रूट का बल्ला हमेशा आग उगलता है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इस मैदान पर अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 65.20 की शानदार औसत के साथ कुल 978 रन बनाए हैं.

मैनचेस्टर में रूट के बल्ले से एक शतक और 7 अर्धशतक देखने को मिले. खास बात ये है कि भारत के खिलाफ भी उन्होंने इस मैदान पर एक मैच खेला है, जिसमें उनके बल्ले से अर्धशतक निकला था. 2014 में खेले गए मैच में जो रूट ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 77 रन बनाए थे.

खिलाड़ियों की फॉर्म

तीसरा वजह खुद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की खराब फॉर्म हो सकती है. 8 साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले बल्लेबाज करुण नायर आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. अब तक खेली 6 पारियों में उन्होंने मात्र 131 रन बनाए हैं. साथ ही पिछले मैच में यशस्वी जायसवाल भी दोनों पारियों में सस्ते में आउट हो गए थे. इतना ही नहीं ऋषभ पंत की इंजरी ने भी गिल एंड कंपनी की टेंशन बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: IPL 2026: आईपीएल 2026 में ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं ट्रेड, अपने साथ जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजियां बैठी हैं तैयार

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Manchester Test मैनचेस्टर टेस्ट
      
Advertisment