IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बैक टू बैक 2 मैच जीतकर टीम इंडिया ग्रुप-ए में टेबल टॉपर बनी हुई है. टूर्नामेंट में भारत अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा, जो 2 मार्च को होना है. इस मैच से पहले आइए हम आपको न्यूजीलैंड के 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनसे भारत को हर हाल में सावधान रहना होगा. वरना वो देखते ही देखते टीम इंडिया से मैच छीन लेंगे.
ग्लेन फिलिप्स
इस लिस्ट में पहला नाम न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स का आता है. फिलिप्स को वैसे भी भारत के खिलाफ खेलना काफी पसंद है. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए वाहवाही लूटी थी. ग्लेन ने मात्र 39 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 61 रन बनाए थे. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 155 से अधिक था. फिलिप्स अपनी स्पिन से भी भारतीय बैटर्स को टेस्ट ले सकते हैं.
केन विलियमसन
कीवी टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन खतरनाक बल्लेबाज हैं, जो किसी भी पल मैच को आपसे दूर ले जा सकते हैं. विलियमसन ने भारत के खिलाफ 29 एकदिवसीय मैचों में करीब-करीब 45 के शानदार औसत से कुल 1147 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल है. केन फिलहाल कमाल के फॉर्म में भी हैं. हाल ही में ट्राई-सीरीज में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रन चेज करते हुए नाबाद 133 रन की पारी भी खेली थी.
विल्यम ओ'रुर्क
इस लिस्ट में तीसरा नाम कीवी टीम के युवा तेज गेंदबाज विल्यम ओ'रुर्क का आता है. विल्यम ऊंचे-लंबे कद के हैं और फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में हैं. पाकिस्तान ट्राई-सीरीज के 3 मैचों में उन्होंने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए थे, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले 2 मैचों में भी उनके खाते में 5 विकेट आए.
पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 47 रन देकर 3 और बांग्लादेश के खिलाफ 48 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. ओवरऑल 11 एकदिवसीय मैचों में वह 26.79 की औसत के साथ कुल 19 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली लगाएंगे खास 'तिहरा शतक', सिर्फ एक कदम हैं दूर