IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के ये 3 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बनेंगे खतरा, आंकड़े दे रहे गवाही

IND vs ENG: बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में भारत के सामने इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी बड़ा खतरा बनने वाले हैं. यहां ऐसे 3 प्लेयर्स के बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

IND vs ENG: बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में भारत के सामने इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी बड़ा खतरा बनने वाले हैं. यहां ऐसे 3 प्लेयर्स के बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
these 3 england players will be dangerous for team india during IND vs ENG birmingham test

these 3 england players will be dangerous for team india during IND vs ENG birmingham test Photograph: (Social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से शुरू हो रहा है. ये मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में इंग्लिश टीम के कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने वाले हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 ऐसे इंग्लिश खिलाड़ियों के बारे में ही बताते हैं, जिनके रिकॉर्ड्स बर्मिंघम में शानदार हैं और वह टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं.

Advertisment

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दूसरे मैच में टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं. स्टोक्स को एजबेस्टन में खेलना काफी रास आता है. इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड देखते ही बनता है. बेन ने एजबेस्टन में अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 27.30 की औसत के साथ कुल 273 रन देखने को मिले. 

एजबेस्टन में स्टोक्स 3 अर्धशतक जमा चुके हैं. बेन स्टोक्स के बल्लेबाजी आंकड़े भले ही औसत लग रहे हो, लेकिन अपनी गेंदबाजी से वह भारत को डरा सकते हैं. दरअसल, एजबेस्टन में खेले 7 मैचों में स्टोक्स ने 27.25 की औसत के साथ कुल 20 विकेट हासिल किए हैं और उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 33 रन देकर 4 विकेट लेना रहा.

क्रिस वोक्स

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स भी बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने वाले हैं. वोक्स के आंकड़े भी एजबेस्टन के मैदान पर काफी दमदार देखने को मिले हैं. 36 वर्षीय वोक्स ने इस मैदान पर 3 ही टेस्ट मैच खेले और 24.25 की औसत के साथ कुल 13 विकेट लेने में सफल रहे.

अपनी खेली हर एक पारी में क्रिस ने विकेट चटकाया है. साथ ही बल्लेबाज के तौर पर भी उन्होंने लगभग 50 की शानदार औसत के साथ पांच पारियों में कुल 148 रन जोड़े, जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं.

जो रूट

इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का आता है. रूट को एजबेस्टन का मैदान काफी जचता है. एजबेस्टन में रूट ने अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 920 रन देखने को मिला. इस दौरान 16 पारियों में उनका औसत 63 का रहा. एजबेस्टन में रूट ने 5 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं. 

भारत के खिलाफ भी उन्होंने इस मैदान पर 2 मैचों में 267 रन बनाए हैं. 2022 में भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 142 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: ZIM vs RSA: वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर भारी पड़ा जिम्बाब्वे का खिलाड़ी, इतनी गेंदों में लगा दिया शतक

chris woakes joe-root cricket news in hindi sports news in hindi india-vs-england ind-vs-eng
Advertisment