इन 3 क्रिकेटरों के घर पहले खाने की थी दिक्कत, अब 5 स्टार होटल में करते हैं ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

टीम इंडिया के कई सारे क्रिकेटरों ने गरीबी से अमीरी तक का सफर तय किया है. इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिनके घर में पहले खाने तक की दिक्कत होती थी. हालांकि आज वे 5 स्टार होटल में खाना खाते हैं.

टीम इंडिया के कई सारे क्रिकेटरों ने गरीबी से अमीरी तक का सफर तय किया है. इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिनके घर में पहले खाने तक की दिक्कत होती थी. हालांकि आज वे 5 स्टार होटल में खाना खाते हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
These 3 cricketers including jasprit bumrah defeated poverty and earned wealth worth crores

इन 3 क्रिकेटरों के घर पहले खाने की थी दिक्कत, अब 5 स्टार होटल में करते हैं ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर Photograph: (X)

भारतीय क्रिकेट इतिहास में कुछ खिलाड़ियों ने नई मिसाल कायम की. इन क्रिकेटरों ने गरीबी को मात देते हुए विश्व क्रिकेट में अपनी बड़ी पहचान बनाई. आज ये प्लेयर्स युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं. हम बात ऐसे प्लेयर्स की कर रहे हैं, जिन्होंने अपने घर में खाने की दिक्कत देखी.

Advertisment

इसके बावजूद उनके हौसले पस्त नहीं हुए. आज इन सभी के पास करोड़ों की संपत्ति है. सूची में धुरंधर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, दुनिया के नंबर-1 पेसर जसप्रीत बुमराह और मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या शामिल हैं. 

मोहम्मद सिराज

2017 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज अब तक करीब 100 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 185 विकेट दर्ज है. सिराज टीम इंडिया के लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं. जिनके इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन फॉलोअर्स होने वाले हैं.

इसके अलावा 31 वर्षीय खिलाड़ी का नेट वर्थ 57 करोड़ बताया जाता है. हालांकि एक वक्त ऐसा था जब सिराज ने अपने घर में आर्थिक समस्याओं का सामना किया. उनके पिता ने रिक्शा चलाकर अपने बेटे की न केवल परवरिश की, बल्कि उन्हें एक सफल क्रिकेटर भी बनाया. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शतक तो बहुत से खिलाड़ियों ने लगाया, मगर यशस्वी जायसवाल ने जो कारनामा किया, वो कोई नहीं कर पाया

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कहानी बेहद प्रेरणादायक रही है. वो और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या का बचपन बेहद कठिन रहा. जहां दोनों भाइयों ने घर में खाने की किल्लत देखी.

मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि हार्दिक और क्रुणाल ने गरीबी के दिनों में पांच रुपये के नूडल्स खाकर अपना गुजारा किया. आज पांड्या ब्रदर्स का टोटल नेटवर्थ करीब 152 करोड़ बताया जाता है.  

जसप्रीत बुमराह

विश्व क्रिकेट में आज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तूती बोल रही है. ने केवल ये खिलाड़ी भारत के बल्कि दुनिया के नंबर-1 बॉलर बने. बुमराह ने आईपीएल के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में अपनी बादशाहत कायम की.

बड़े से बड़ा बैटर उनकी घातक गेंदबाजी के आगे नहीं टिकता. हालांकि 30 वर्षीय क्रिकेटर ने ये मुकाम हासिल करने के लिए बहुत संघर्ष किया. उनके पास बचपन में जूते खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे. आज जसप्रीत बुमराह का नेट वर्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक 60 करोड़ है.

इन तीनों खिलाड़ियों की कहानी से यही सीख मिलती है, कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कुछ भी हासिल किया जा सकता है.  

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल की शतक की खुशी गम में बदली, भारतीय कप्तान पर लग सकता है जुर्माना, कर बैठे ये बड़ी गलती

Team India jasprit bumrah hardik pandya Indian Cricket team Hardik Pandya news Mohammed Siraj Jasprit Bumrah news
      
Advertisment