these 3 bowler is key players in 4th test match ind vs aus( Photo Credit : Twitter)
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी की पूरी कोशिश यही होगी कि मैच को अपने नाम किया जाए. क्योंकि भारत अगर यह मुकाबला हार जाता है तो फिर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी खतरे में पड़ सकता है. तीसरा मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले ही टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंच चुका है. ऐसे में भारतीय टीम को किसी भी हालत में यह मैच अपने नाम करना होगा. जीत के लिए भारतीय गेंदबाज अहमदाबाद टेस्ट में रोल अदा करने वाले हैं. आज हम आपको बताते हैं कि कौन से 3 गेंदबाज टीम के सपने को पूरा करेंगे.
यह भी पढ़ें: Holi 2023: अहमदाबाद टेस्ट से पहले रोहित ने जमकर खेली होली, विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों को पकड़-पकड़ के लगाया रंग
रविंद्र जडेजा
सबसे पहला नाम आता है टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का. रविंद्र जडेजा इस सीरीज में बल्ले के साथ गेंदबाजी में कमाल कर रहे हैं. चाहे पहले मुकाबले की बात करें या फिर दूसरे की. जडेजा ने अपनी धार-धार स्पिन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को परेशान किया है. एक बार फिर से रविंद्र जडेजा पर जिम्मेदारी रहेगी की टीम को जल्दी से जल्दी सफलता दिलाएं.
अश्विन
जडेजा के बाद नंबर आता है अश्विन का. अश्विन भी जडेजा की तरह गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में कमाल कर रहे हैं. जब भी कप्तान रोहित शर्मा अश्विन की तरफ गेंद फेंकते हैं वह ऑस्ट्रेलिया के 1 विकेट जरूर निकाल कर देते हैं. फिर से कप्तान साहब की उम्मीद अश्विन से यही रहने वाली है.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: हर्षा भोगले ने ग्रेस हैरिस की पूरी की मांग, लाइव मैच में बर्गर लेकर पहुंच गए मैदान पर
उमेश यादव
अहमदाबाद की पिच पर यह आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. पिच बल्लेबाजों के अनुरूप मानी जाती है. लेकिन जब बात तीसरे या चौथे दिन की आती है तो तेज गेंदबाजों को हल्की मदद मिलना शुरू हो जाती है. ऐसे में उमेश यादव से टीम यही उम्मीद करी होगी कि अपनी स्विंग का जादू तीसरे चौथे दिन बिखेरें. जिससे ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द ऑल आउट किया जा सके.