/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/24/indiapreview-1548583097-10.jpg)
these 3 bowler is hero in india vs new zealand series( Photo Credit : Twitter)
IND vs NZ Top 3 Bowler : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. भारत पहले ही दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है. ऐसे में रोहित शर्मा की नजर आज क्लीन स्वीप पर रहेगी. देखने वाली बात होती है कि क्या टीम इंडिया वनडे की नंबर एक टीम पर क्लीन स्वीप कर पाती है या नहीं. खेल की बात करें तो सभी विभाग में टीम ने अच्छा खेल दिखाया है. पहले मैच में भारत को टक्कर मिली थी लेकिन उसके बाद दूसरे मैच में भारत ने एकतरफा जीत अपने नाम की. आज हम आपको बताते हैं उन तीन गेंदबाजों के बारे में जो इस सीरीज में सबसे ज्यादा सफल रहे हैं.
मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज पहले नंबर पर मौजूद हैं. मोहम्मद सिराज ने कमाल का खेल इस सीरीज में दिखाया है. 2 मैचों में 56 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. विश्व कप के लिए मोहम्मद सिराज की ये फॉर्म टीम इंडिया के काम आएगी.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: तीसरे वनडे मैच से पहले राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कहा- बड़े खिलाड़ी अहम टूर्नामेंट...
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. मोहम्मद शमी के खेल की बात करें तो 2 मैचों में 87 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. मोहम्मद शमी की बात करें तो हमेशा से टीम के लिए अहम प्लेयर के रुप में रहे हैं. हालांकि मोहम्मद शमी की फिटनेस बड़े टूर्नामेंट से पहले धोखा दे जाती है.
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव जब से चोट से उबर कर आए हैं तभी से कमाल का खेल दिखा रहे हैं. पिछली सीरीज में भी कुलदीप यादव ने अच्छे विकेट अपने नाम किए थे. इस सीरीज में भी कुलदीप यादव स्पिन को आगे ले कर जा रहे हैं. अभी तक 2 मैचों में 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (wk), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (wk), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड की टीम:
टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.
Source : Sports Desk