IND vs ENG: गौतम गंभीर के 2 फैसलों ने राजकोट में डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, हाथ से फिसला लगातार तीसरी जीत का मौका

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 मैचों की सीरीज में 2-1 से भारत आगे हैं. इस सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला गया. इस मैच में भारत को 26 रन से हार का मुंह देखना पड़ा.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 मैचों की सीरीज में 2-1 से भारत आगे हैं. इस सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला गया. इस मैच में भारत को 26 रन से हार का मुंह देखना पड़ा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
these 2 decisions of Gautam Gambhir cost India in Rajkot IND vs ENG 3rd T20

IND vs ENG: गौतम गंभीर के 2 फैसलों ने राजकोट में डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, हाथ से फिसला लगातार तीसरी जीत का मौका

IND vs ENG 3rd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 28 जनवरी को खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हरा दिया. पहला और दूसरा मैच हार चुकी इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही सीरीज के रोमांच को बरकरार रखा है. हालांकि ये जीत भी इंग्लैंड के लिए मुश्किल लग रही थी लेकिन मैच के दौरान अचानक लिए जाने वाले अपने फैसलों के लिए चर्चित गौतम गंभीर के 2 फैसले टीम इंडिया पर राजकोट में भारी पड़ गए. ऐसा नहीं हुआ होता तो शायद भारत मैच के साथ ही ये सीरीज भी अपने नाम कर लेती. 

गंभीर के ये 2 फैसले पड़े भारी

Advertisment

इसमें कोई संशय नहीं है कि प्लेइंग XI के चयन और बैटिंग ऑर्डर को तय करने में हेड कोच गौतम गंभीर की अहम भूमिका होती है. कई मौकों पर उनके फैसले सही साबित होते हैं लेकिन राजकोट में ऐसा नहीं हुआ. भारत को जीत के लिए 172 रन की जरूरत थी. भारतीय टीम अपने विकेट लगातार खो रही थी. टीम ने 68 रन पर अपने 4 विकेट खो दिए. यहां पर टीम में ध्रुव जुरेल मौजूद थे जो एक संपूर्ण बल्लेबाज हैं. लेकिन उन्हें न भेजकर छठे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर को भेजा गया.

सुंदर 15 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद भी ध्रुव को न भेज अक्षर को भेजा गया. अक्षर 16 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए. जुरेल 8 वें नंबर पर आए. तब दबाव और बढ़ चुका था. वे 4 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गए. अगर जुरेल को पहले भेजा गया होता और सेट होने का समय उनके पास होता तो मैच का परिणाम भारत के पक्ष में हो सकता था. 

हार्दिक को छोड़ सभी फ्लॉप

172 रन के लक्ष्य का पीछा करने टीम इंडिया नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही. इस वजह से टीम कभी भी जीत की तरफ जाती नहीं दिखी. भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन बना सकी और मैच 26 रन से हार गई. सबसे ज्यादा 40 रन हार्दिक पांड्या ने बनाए. दूसरे टॉप स्कोरर अभिषेक शर्मा 24 रहे. 

वरुण चक्रवर्ती का करिश्मा बेकार

इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे. बेन डकेट ने 28 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन बनाए. वे टॉप स्कोरर रहे. लियाम लिविंग्सटन ने 24 गेंद पर 43 रन बनाए. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट लिए. वरुण के इस प्रदर्शन पर भारतीय बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया.  

ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB की नैया डूबो सकता है 11 करोड़ वाला ओपनर, IND vs ENG के 3 मैचों में बनाए सिर्फ 9 रन

cricket news in hindi ind-vs-eng rajkot gautam gambhir IND vs ENG 3rd T20
Advertisment