Advertisment

दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, भारत-पाकिस्तान के क्रिकेटर चाहते हैं एक दूसरे के साथ खेलना 

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सीमा पर तो खराब हैं ही, क्रिकेट जगत में भी बहुत अच्छे नहीं हैं. अब एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. 

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
ind pak

ind pak ( Photo Credit : google search)

Advertisment

भारत और पाकिस्तान के बीच द्वीपक्षीय क्रिकेट सीरीज लंबे समय से बंद है. ये दोनों देश सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. लास्ट टाइम 2007 में दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, जबकि साल 2012 में एक दूसरे के खिलाफ वाइट बॉल से सीरीज खेली थी. इसके बाद से सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही दोनों देशों की टीमों का आमना-सामना हुआ. अब पाकिस्तान के वाइस कैप्टन मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि दोनों देश के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ नियमित बाइलेट्रल यानी द्वीपक्षीय सीरीज खेलना चाहते हैं. 

इसे भी पढ़ें: इस चीज में सुधार करें अर्जुन तेंदुलकर तो टीम में मिलेगी जगह

रिजवान ने लाहौर में एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय क्रिकेट चेतेश्वर पुजारा उनके अच्छे मित्र हैं. दोनों की नियमित बात होती है. पुजारा से बातचीत करके पता चला की तमाम खिलाड़ी पाकिस्तान से द्वीपक्षीय सीरीज खेलना चाहते हैं. पाकिस्तान के साथ तमाम सीरीज में खेलने के लिए कई खिलाड़ी इच्छुक हैं लेकिन राज्य संबंधी मामलों में कोई कुछ भी नहीं कर सकता. बता दें कि भारत ने पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए, क्रिकेट जगत में पाकिस्तान के बहिष्कार का फैसला किया था. अब भारतीय क्रिकेट टीम सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलती है. 

Source : Sports Desk

India-Pakistan cricket Cheteshwar pujara Mohammad Rizwan
Advertisment
Advertisment
Advertisment