/newsnation/media/media_files/2025/05/11/rJi9oR4xsscEZNakRUf0.jpg)
team india won tri series beat sri lanka in finals by 97 runs Photograph: (social media)
INDW vs SLW: भारतीय क्रिकेट टीम ने ट्राई सीरीज जीत ली है. श्रीलंका के साथ खेले गए फाइनलल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 97 रनों से जीत दर्ज की और ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. कोलंबो में खेली गई ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने कमाल की शतकीय पारी खेली और फिर गेंदबाजों ने भी काम अच्छी तरह किया, नतीजन टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली.
Team India ने दिया था 343 रनों का लक्ष्य
श्रीलंका के साथ खेले गए फाइनल मैच में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस फैसले को टीम ने सही साबित किया और 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 342 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों पर 116 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का 11वां शतक जड़ा. हरलीन देअल 47, हरमनप्रीत कौर 41 और जेमिमा रोंड्रिक्स ने 44 रन की अहम पारी खेली. इस तरह भारत ने श्रीलंका के सामने 343 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था.
Victory by 9⃣7⃣ runs in the Final 🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 11, 2025
Congratulations to #TeamIndia as they beat Sri Lanka to win the #WomensTriNationSeries2025 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/rVyie6SUw9#INDvSLpic.twitter.com/U1YCGD9Uw3
भारत के गेंदबाजों का कमाल
पहले तो भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की और कोलंबो में खेले जा रहे फाइनल मैच में 343 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया. जवाब में जब लंकाई टीम पीछा करने उतरी, तो रही सही कसर भारतीय गेंदबाजों ने पूरी कर दी. भारत की ओर से स्नेह राणा ने 4 और अमनजोत सिंह ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा श्री चारनी ने 1 विकेट अपने खाते में दर्ज किया.
लंकाई टीम पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी भी नहीं कर सकी और 48.2 ओवर में 245 के स्कोर पर ही सिमट गई. नतीजन, भारत ने फाइनल मैच को 97 रनों से जीता और ये ट्राई सीरीज अपने नाम कर ली.
ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana ने लगाया शानदार शतक, फाइनल में खेली धाकड़ पारी