Smriti Mandhana Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने आई स्मृति मंंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है. मंधाना ने 116 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है और आगे आने वाले बल्लेबाजों के लिए अच्छा मंच तैयार किया है.
स्मृति मंधाना का शतक
श्रीलंका के साथ खेले जा रहे ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके बल्लेबाज इस फैसले को सही साबित करते दिख रहे हैं. ओपनिंग करने आई प्रतिका रावल और स्मृति मंदाना की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की पार्टनरशिप की.
इस दौरान मंधाना ने 92 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर 101 गेंदों पर 116 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटीं. इस दौरान मंधाना ने 15 चौके और 2 छक्के लगाए. इस दौरान उनका 114.85 स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. आपको बता दें, श्रीलंका के खिलाफ आया ये शतक मंधाना का 11वां वनडे शतक है.
लीग स्टेज में किया शानदार प्रदर्शन
श्रीलंका की मेजबानी में खेली जा रही ट्राई सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. खेले गए 4 मैचों में से भारत ने 3 मैचों में जीत दर्ज की और 6 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रही. वहीं, 4 अंक के साथ श्रीलंका ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणानी, यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, तेजल हसबनिस, शुचि उपाध्याय.
श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), कविशा दिलहारी, इनोशी प्रियदर्शनी, विशमी गुणरत्ने, हंसिमा करुणारत्ने, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, हर्षिता समाराविक्रमा, मनुडी नानायककारा, हासिनी परेरा, पिउमी वाथसाला, इनोका राणावीरा, अनुष्का संजीवनी, रश्मिका सेववंडी, नीलाक्षिका सिल्वा, देवमी विहंगा.
ये भी पढ़ें: IND-PAK: 'घटिया देश ने फिर घटियापन दुनिया को दिखा दिया', सीजफायर के उल्लंघन पर पाकिस्तान पर फूटा शिखर धवन का गुस्सा
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में प्रचंड फॉर्म में चल रहा ये ओपनर इंग्लैंड दौरे पर ले सकता है रोहित शर्मा की जगह