/newsnation/media/media_files/2025/05/11/xaCJgvHsbfAC5VItOcO0.jpg)
'घटिया देश ने फिर घटियापन दुनिया को दिखा दिया', सीजफायर के उल्लंघन पर पाकिस्तान पर फूटा शिखन धवन का गुस्सा (Social Media)
Shikhar Dhawan: भारत और पाकिस्तान ने चल रहे तनाव पर 10 मई को सीजफायर पर सहमति जताई थी, लेकिन पाकिस्तान की पुरानी आदत है धोखा देना. इस बार भी पाकिस्तान ने वहीं हरकत की. पाकिस्तान ने सीजफायर की घोषणा के कुछ घंटे बाद इसका उल्लंघन कर किया है और LoC पर जम्मू, सांबा और राजौरी में ड्रोन से हमले किए. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया. हालांकि पाकिस्तान की इस हरकत से पूरा देश गुस्से में है. अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है.
पाकिस्तान पर भड़के शिखर धवन
पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का गुस्सा फूटा. धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, "घटिया देश ने फिर घटियापन दुनिया के आगे दिखा दिया" धवन का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. इससे पहले धवन ने भारत की सेना के समर्थन में कई ट्टीट किए थे.
Ghatiya desh ne fir apna ghatiyapan poori duniya ke aage dikha diya. #Pakistan#Ceasefire
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 10, 2025
भारत चला रहा ऑपरेशन सिंदूर
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. जिसके बाद भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर नष्ट कर दिया. जिसमें पाकिस्तान के कई आंतरी मारे गए. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के नागरिकों और सैन्य ठिकाने पर हमला कर दिया. जिसको भारतीय डिफेंस सिस्टम ने विफल कर दिया. इसके बाद भारतीय सेना ने रावलपिंडी, लाहौर, पेशावर, सरगोधा और सियालकोट समेत पाकिस्तान के कई इलाकों में हमला कर तबाही मचा दी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस दिन से शुरू होगा आईपीएल 2025 का मैच? आज BCCI की मीटिंग में हो सकता है फैसला
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में प्रचंड फॉर्म में चल रहा ये ओपनर इंग्लैंड दौरे पर ले सकता है रोहित शर्मा की जगह
यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली को मना लेंगे, वो संन्यास नहीं लेंगे', ब्रायन लारा का लेटेस्ट पोस्ट देख खुशी से झूम उठेंगे फैंस