Under-19 Asia Cup 2025: एशिया कप में टीम इंडिया ने 234 रन से जीता पहला मैच, यूएई को चटाई धूल

Under-19 Asia Cup 2025: अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही मैच में एक बड़ी जीत दर्ज कर ली है, जिसमें यूएई को 234 रन से हराया है.

Under-19 Asia Cup 2025: अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही मैच में एक बड़ी जीत दर्ज कर ली है, जिसमें यूएई को 234 रन से हराया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india won by 234 runs

team india won by 234 runs

Under-19 Asia Cup 2025: अंडर-19 एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और यूएई के बीच दुबई में खेला गया, जिसमें आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बड़ी जीत अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की और टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की. इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे वैभव सूर्यवंशी, जिनकी 171 रनों की बड़ी पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने 433 रन बोर्ड पर लगाए थे.

Advertisment

पहले मैच में भारत ने यूएई को 234 रन से हराया

भारत के दिए 434 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम ने शुरुआत में अपने विकेट जरूर गंवाए, लेकिन फिर उन्होंने मैदान पर डटने का दमखम दिखाया. नतीजा ये रहा कि टीम 50 ओवर तक बल्लेबाजी करने में सफल रही और उन्होंने 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. यूएई की ओर से सबसे बड़ी पारी खेली उडिस सूरी ने, जो 106 गेंदों पर 78 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा पृथ्वी मधु 50 रन पर आउट हुए. उसके अलावा सलेह आमिन 20 रन पर नाबाद लौटे.

टीम इंडिया ने बनाए थे 433 रन

यूएई के साथ खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय युवा टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 433 रन बनाए. भारत के लिए सबसे बड़ी पारी वैभव सूर्यवंशी ने खेली, जो 171 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने भी शानदार प्रदर्शन किया और दोनों ही 69-69 के स्कोर पर आउट हुए. उनके अलावा वेदांत त्रिवेदी 38, अभिज्ञान कुंदु 32*, कनिष्क चौहान 28 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे. इस तरह भारत ने 50 ओवरों में 433 रन बनाए और यूएई को 434 रनों का लक्ष्य दिया.

ये भी पढ़ें:IPL 2026 Auction: 23 साल के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज पर होगी आईपीएल में पैसों की बारिश, SMAT में लगाया है तूफानी शतक

under 19 asia cup
Advertisment