/newsnation/media/media_files/2025/12/12/ipl-2026-auction-wicketkeeper-batsman-salil-arora-2025-12-12-16-15-51.jpg)
IPL 2026 Auction wicketkeeper batsman SALIL ARORA
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबु धाबी में प्लेयर्स की नीलामी होने वाली है. इस मिनी ऑक्शन में 77 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा, जिसके लिए 359 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस बीच भारत का घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का आयोजन हो रहा है, जिसमें कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींच रहे हैं. इसी बीच पंजाब के एक विकेटकीपर-बल्लेबाज ने धुंआधार पारी खेलकर सभी को हैरान किया है. इसके बाद से ही ऐसा माना जा रहा है कि युवा क्रिकेटर पर मिनी ऑक्शन पर बड़ी बोली लग सकती है.
सलिल अरोरा ने लगाया शतक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में पंजाब और झारखंड के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब की ओर से खेल रहे सलिल अरोरा ने कमाल की बल्लेबाजी और उन्होंने महज 39 गेंदों पर एक तूफानी शतक ठोक दिया. इसके बाद भी वह रुके नहीं और 45 गेंदों पर 125 रनों की शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 11 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 111.11 का रहा.
Absolute carnage! 💥
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 12, 2025
Salil Arora, take a bow! 🙌#SMATpic.twitter.com/Iuua83U2YQ
IPL 2026 Auction में सलिल अरोरा पर होंगी नजरें
पुणे के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में शतक लगाने वाले सलिल अरोरा का नाम चर्चा में आ गया है. क्रिकेट के गलियारों में बात हो रही है कि आईपीएल 2026 की नीलामी में सलिल पर बड़ी बोली लग सकती है. आपको बता दें, पंजाब के इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में अपना नाम ड्राफ्ट किया है.
16 दिसंबर को होगी नीलामी
IPL 2026 Auction में अपने लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश में आने वाली टीमें सलिल अरोरा को टारगेट कर सकती हैं. सलिल एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और विकेटकीपर भी हैं, जो टीम के लिए दस्तानों की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि 16 दिसंबर को होने वाली नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स अरोरा को खरीद सकती है, क्योंकि उन्हें ऐसे ही विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश है.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us