Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए यूएई के खिलाफ 171 रन की पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है.

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए यूएई के खिलाफ 171 रन की पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. अंडर-19 एशिया कप 2025 का पहला मैच भारत और यूएई के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी करने आए वैभव सूर्यवंशी ने 171 रनों की धाकड़ पारी खेली. उन्होंने आते ही साफ कर दिया था कि उन्हें रोकना विपक्षी गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होने वाला है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक लगाते ही वैभव ने इतिहास रच दिया. वह इस टूर्नामेंट में सेंचुरी बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisment

Vaibhav Suryavanshi ने बनाए 171 रन

भारतीय स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा है. दुबई में वनडे फॉर्मेट में खेले जा रहे एशिया कप में टी-20 वाले अंदाज में बल्लेबाजी की और यूएई के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया. वैभव ने अपनी पारी में 95 गेंदों का सामना किया, जिसमें 171 रनों की धाकड़ पारी खेली, जो उनका लिस्ट ए करियर का सबसे बड़ा स्कोर रहा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 का रहा और उन्होंने 9 चौके और 14 छक्के लगाए. वैभव ने इससे पहले महज 56 गेंदों पर शतक जड़ा था.

वैभव सूर्यवंशी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 में शतक लगाते ही वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया. 14 साल के वैभव ने अंडर-19 एशिया कप में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह अब अंडर-19 एशिया कप में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. जी हां, वैभव का ये शतक 14 साल 260 दिन की उम्र में आया है.

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: 14 छक्के, 8 चौके, स्ट्राइक रेट 180, वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप में खेली 171 रनों की तूफानी पारी

vaibhav suryavanshi under 19 asia cup
Advertisment