/newsnation/media/media_files/2026/01/19/team-india-will-play-next-odi-match-in-june-against-afghanistan-here-full-schedule-2026-01-19-09-20-17.jpg)
team india will play next odi match in june against afghanistan here full schedule
Team India Next ODI Match: न्यूजीलैंड वनडे सीरीज अब खत्म हो चुकी है. अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से खेली जाएगी. इस सीरीज के खत्म होने के बाद आईपीएल का आयोजन होगा. ऐसे में अब लंबे वक्त तक टीम इंडिया वनडे क्रिकेट नहीं खेलेगी और सीधे जून में ODI मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. तो आइए जानते हैं कि टीम इंडिया अगली बार कब, किसके खिलाफ और कितने मैचों की वनडे सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी.
T20 पर होगा अब फोकस
भारत-न्यूजीलैंड ODI सीरीज खत्म हो गई है और अब तक 21 जनवरी से दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जो 31 जनवरी को खत्म होगी. इसके बाद 7 फरवरी से टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होगा, जो 8 मार्च को खत्म होगा. इसके बाद मार्च में ही आईपीएल की शुरुआत होगी, जो अप्रैल-मई में भी चलेगा. ऐसे में अब अगले कुछ महीनों तक भारतीय खिलाड़ी टी-20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे.
New Zealand register a 41-run victory in the decider and win the series 2-1
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
Scorecard ▶️ https://t.co/KR2ertVUf5#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/JuuARZ4y53
जून में ODI सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
अब सवाल उठता है कि टीम इंडिया अगली बार वनडे सीरीज कब खेलेगी? असल में, भारत अगली बार जून में अफगानिस्तान के साथ वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी. हालांकि, अभी इस सीरीज का शेड्यूल सामने नहीं आया है, मगर दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली हैं, जो तय है.
इस साल 15 वनडे मैच खेलेगा भारत
2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है, जिसमें एक बार फिर भारतीय टीम खिताबी जीत की फेवरेट के तौर पर एंट्री करेगी. ऐसे में भारत अधिक से अधिक वनडे मैच खेलकर खुद को बड़े इवेंट के लिए तैयार करना चाहेगा. जून से लेकर दिसंबर तक भारत 15 वनडे मैच खेलेगा. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के अलावा टीम इंडिया इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलने वाली है.
ये भी पढ़ें: ऐसा हुआ तो विराट कोहली तोड़ कर रख देंगे सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, आंकड़ों में समझिए पूरी बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us