Tournaments In 2024 : साल 2024 में 3 वर्ल्ड कप खेलेगा भारत, जानिए कब-कब खेले जाएंगे टूर्नामेंट

Team India Will Play 3 World Cups In 2024 : साल 2023 भले ही क्रिकेट फैंस के लिए अच्छा ना रहा हो, लेकिन अब साल 2024 में भी 3 बड़े इवेंट्स में खेले जाएंगे, जिसमें टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार होगी...

Team India Will Play 3 World Cups In 2024 : साल 2023 भले ही क्रिकेट फैंस के लिए अच्छा ना रहा हो, लेकिन अब साल 2024 में भी 3 बड़े इवेंट्स में खेले जाएंगे, जिसमें टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार होगी...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India Will Play 3 World Cups In 2024

Team India Will Play 3 World Cups In 2024( Photo Credit : Social Media)

Team India Will Play 3 World Cups In 2024 : साल 2023 भारतीय टीम के लिए दिल तोड़ने वाला था. पहले टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार गई. फिर घरेलू सरजमीं पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. मगर, अब ये साल खत्म हो रहा है और नया साल 2024 आ रहा है. आने वाले साल में भारतीय टीम को 3 टूर्नामेंट्स खेलने हैं, जिसमें एक बार फिर फैंस को ट्रॉफी की उम्मीद रहेगी. तो आइए आपको बताते हैं कि ये इवेंट्स कब और कहां खेले जाएंगे...

Advertisment

3 ट्रॉफी जीत सकती है टीम इंडिया

साल 2024 में टीम इंडिया के पास एक या 2 नहीं बल्कि पूरे 3 वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. हालांकि, ये तीनों ही वर्ल्ड कप भारत की अलग-अलग टीमों के लिए होने वाले हैं. 19 जनवरी से 11 फरवरी तक अंडर-19 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम से ट्रॉफी की उम्मीद रहेगी. इसके बाद दूसरा वर्ल्ड कप होगा टी-20 वर्ल्ड कप 2024. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 4 जून से 30 जून तक ये टूर्नामेंट खेला जाएगा. इसके बाद आखिरी और तीसरा वर्ल्ड कप भारत की महिला क्रिकेट टीम खेलेगी. सिंतबर में वुमेन्स टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में खेला जाएगा, जिसमें महिला टीम से भी ट्रॉफी की उम्मीद रहने वाली है.

10 साल से ट्रॉफी के सूखे से जूझ रही है टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में जीती थी. जब एमएस की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. मगर, इसके बाद से ही टीम इंडिया कई बार नॉकआउट मैचों में तो पहुंची है, मगर खिताबी जीत नहीं दर्ज कर सकी. भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम विजयरथ पर सवार होकर फाइनल तक पहुंची थी. लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर चूर-चूर हो गया. हालांकि, अब अगले साल होने वाले 3 वर्ल्ड कप में उम्मीद रहेगी कि सभी टीमें अच्छा प्रदर्शन करें और भारत के लिए खिताबी जीत दर्ज करें.

ये भी पढ़ें : Cape Town Records : केपटाउन में आज तक नहीं जीता भारत, इस रिकॉर्ड ने बढ़ाई रोहित शर्मा की टेंशन

ये भी पढ़ें : IPL 2008 ऑक्शन में कौन रहा था सबसे महंगा क्रिकेटर, लगी थी इतने करोड़ की सबसे बड़ी बोली

Source : Sports Desk

Team India Rohit Sharma World Cups Cricket in 2024 cricket matches in 2024 india cricket matches in 2024 Team India Will Play 3 World Cups In 2024 ICC tournament List ICC World cup 2024
Advertisment