logo-image

Cape Town Records : केपटाउन में आज तक नहीं जीता भारत, इस रिकॉर्ड ने बढ़ाई रोहित शर्मा की टेंशन

Team India Cape Town Records : केपटाउन में भारतीय टीम के लिए आंकड़े काफी डरावने हैं, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि दूसरा मैच जीतना भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है...

Updated on: 31 Dec 2023, 02:24 PM

नई दिल्ली:

Team India Cape Town Records : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूजलैंड्स में खेला जाने वाला है. इस मैच की शुरुआत 3 जनवरी से होगी. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को बराबर करना चाहेगी. मगर, केपटाउन में भारतीय टीम के लिए आंकड़े काफी डरावने हैं. जी हां, टीम इंडिया आज तक इस मैदान पर टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है... आइए देखते हैं केपटाउन में कैसे हैं रिकॉर्ड्स...

केपटाउन में आज तक नहीं जीती टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से एक भी मैच भारतीय टीम नहीं जीत सकी है. वहीं, अफ्रीकी टीम ने 4 मुकाबले जीते हैं और 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. ये आंकड़ें वाकई काफी खराब हैं. मगर, रोहित शर्मा एंड कंपनी इस आंकड़े को सुधारकर इस मैदान पर जीत दर्ज करने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी. आपको बता दें, भारत-साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में पहला टेस्ट मैच 1993 में 2-6 जनवरी के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था. 

ये भी पढ़ें : साल 2024 में कब, किस टीम के खिलाफ मैच खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें शेड्यूल

क्या सीरीज ड्रॉ कर पाएगी टीम इंडिया?

साउथ अफ्रीका के साथ सेंचुरियन में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. टॉस हारने के बाद से ही भारत मैच में पिछड़ता गया. पहली पारी में केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली, फिर भी टीम इंडिया 245 पर ही ऑलआउट हो गई. वहीं, दूसरी पारी में तो भारत 131 पर ही सिमट गई. इस तरह भारत को पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब दूसरा मैच केपटाउन में होगा. जहां, जीतकर टीम इंडिया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी. मगर, आपको बता दें, 13 साल पहले एमएस धोनी ने सीरीज बराबर करने का काम किया था. उसके बाद से कभी भी ऐसा नहीं हो सका है. अब देखने वाली बात होगी कि रोहित शर्मा भारत की वापसी करा पाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : टेस्ट फॉर्मेट के लिए खुद को कैसा तैयार रखते हैं विराट कोहली? खुद खोला राज