/newsnation/media/media_files/2025/09/28/team-india-took-3-wickets-in-just-3-overs-2025-09-28-21-18-02.jpg)
team india took 3 wickets in just 3 overs Photograph: (SOCIAL MEDIA)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस हाईवोल्टेज मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत अच्छी की थी. मगर, फिर भारत ने कमाल की वापसी की और 3 ओवर में पाकिस्तान के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
कुलदीप की गेंद पर बुमराह का शानदार कैच
Kuldeep Yadav gets #TeamIndia their 2nd wicket 🙌
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
An excellent low catch from Jasprit Bumrah 👌
Updates ▶️ https://t.co/0VXKuKPkE2#AsiaCup2025 | #Final | @imkuldeep18pic.twitter.com/NEqNZuRHLC
भारत ने भले ही शुरुआत में विकेट न लिए हो, लेकिन फिर उन्होंने अच्छी वापसी की और 3 ओवर में 3 विकेट झटक लिए. 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर कुलदीप यादव ने सैम अयूब को चलता किया. कुलदीप की गेंद ज्यादा छोटी नहीं थी और थोड़ी दूर घूम गई. अयूब कट पर कंट्रोल नहीं रख पाए और बैकवर्ड पॉइंट की तरफ स्लाइस कर गए. बुमराह ने झुककर एक अच्छा लो कैच लपका. इस तरह सैम 14(11) रन पर आउट हुए.
अक्षर पटेल ने किया हारिस को चलता
मोहम्मद हारिस बिना खाता खोले ही दूसरी गेंद पर चलते बने. उन्होंने अक्षर पटेल की गेंद पर बेहतरीन इनसाइड-आउट लॉफ्टेड ड्राइव खेला, लेकिन यह प्लेसमेंट से ज़्यादा सिर्फ कैमरों के लिए अच्छा लग रहा था. अगर वह चौका लगाते तो यही शॉट उन्हें चार रन दिला सकता था, लेकिन उन्होंने लॉन्ग-ऑफ पर कैच आउट किया और सिल्वर डक का शिकार हुए. लॉफ्टेड शॉट खेलने के लिए क्रीज से बाहर निकले, लेकिन शॉट की फ्लाइट में फंस गए और अपनी लय नहीं बना पाए.
वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर कुलदीप ने लिया कमाल का कैच
Another wicket in the bag 👌
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
Varun Chakaravarthy gets his 2️⃣nd 💪
Another fine catch, this time by Kuldeep Yadav 🙌
Updates ▶️ https://t.co/0VXKuKPkE2#AsiaCup2025 | #Final | @chakaravarthy29 | @imkuldeep18pic.twitter.com/UAAgfkApQf
लगातार तीसरे ओवर में भारत ने तीसरा विकेट लिया, जहां कुलदीप यादव ने फखर जमान को आउट किया, जो 35 गेंद पर 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वरुण चक्रवर्ती ने वाइड गेंद डाली, इस बार गेंद थोड़ी फुल लेंथ की थी, इसलिए फखर उसे सीधा नहीं मार पाए और न ही उसके नीचे आ पाए. गेंद बल्ले के बाहरी हिस्से से टकराई और मोटे किनारे से निकल गई. कुलदीप ने बैकवर्ड पॉइंट पर बैक-पेडल करते हुए एक अच्छा कैच लपका.
ये भी पढ़ें:IND vs PAK: साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ फाइनल में जड़ी शानदार फिफ्टी, पाकिस्तान को दिलाई अच्छी शुरुआत