/newsnation/media/media_files/2026/01/29/team-india-t20-records-at-thiruvananthapuram-2026-01-29-15-41-31.jpg)
Team India T20 records at Thiruvananthapuram Photograph: (X/BCCI)
Team India T20 records at Thiruvananthapuram: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवा और आखिरी टी20 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. 5 टी20 मैचों की सीरीज 3-1 पर है. शुरुआती 3 मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त हासिल की थी, लेकिन चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया. अब दोनों टीमों के बीच पांचवा मैच रोमांच हो सकता है, तो चलिए जानते हैं कि तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड कैसा है.
तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड
तिरुवनंतपुरम में T20 इंटरनेशनल में भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने तिरुवनंतपुरम में अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम को 3 मैचों में जीत मिली है. जबकि एक मैच में हार सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया इस मैदान पर साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को माद दे चुकी है. हालांकि टीम इंडिया जो एकमात्र मैच हारी है, वो वेस्टइंडीज के खिलाफ था. 8 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज ने इस मैदान पर भारत को 8 विकेट से हराया था.
तिरुवनंतपुरम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था पहला टी20 मैच
तिरुवनंतपुरम में पहला टी20 मैच 7 नवंबर 2017 का खेला गया था. तब पहले मैच में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड से हुई थी. उस मैच में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को 6 रन से हराने में कामयाब रही थी. अब इस मैदान पर दूसरी बार भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी. अब देखने वाली बात होगी कि इस बार कौन बाजी मारता है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 में ये खिलाड़ी बनेगा भारत का हथियार, गेंद और बल्ले दोनों से मचाएगा धमाल
ऐसी है दोनों टीमों की स्क्वाड:
भारतीय टीम का स्क्वाड: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल.
न्यूजीलैंड टीम का स्क्वाड: डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, काइल जैमीसन, माइकल ब्रेसवेल, क्रिस्टियन क्लार्क, टिम रॉबिन्सन, बेवोन जैकब्स.
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के फैंस की बढ़ी चिंता, इन 3 डिपोर्टमेंट में सुधार की उठी मांग?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us