Team India Squad: तिलक वर्मा कप्तान, ऋतुराज उपकप्तान, ईशान किशन की वापसी, इंडिया ए का हुआ ऐलान

Team India Squad: बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. जिसमें तिलक वर्मा को कप्तान नियुक्त किया गया.

Team India Squad: बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. जिसमें तिलक वर्मा को कप्तान नियुक्त किया गया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Team India Squad Tilak Varma Captain Ruturaj vc ishan kishan returns in india a squad

Team India Squad: तिलक वर्मा कप्तान, ऋतुराज उपकप्तान, ईशान किशन की वापसी, इंडिया ए का हुआ ऐलान Photograph: (Tilak Varma/X)

Team India Squad: साउथ अफ्रीका ए इस समय भारत दौरे पर है. फिलहाल वह इंडिया के साथ दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेल रही. वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे लिस्ट-ए मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी.

Advertisment

जिसके लिए बीसीसीआई ने 14 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी. टीम की कमान युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के हाथों में सौंपी गई है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को वाइस कैप्टन नियुक्त किया गया है. टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी शामिल किया गया है. 

इंडिया ए का स्क्वॉड हुआ घोषित

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए जल्द 3 लिस्ट ए मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी. बुधवार 5 नवंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसके लिए इंडिया ए के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. पिछले कुछ समय से शानदार बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा को बीसीसीआई ने इनाम दिया. 23 वर्षीय युवा को कैप्टेंसी सौंपी गई है. आगामी अनऑफिशियल वनडे सीरीज में इंडिया की अगुवाई करेंगे.

वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान बनाया गया है. विकेटकीपर बैटर के रूप में ईशान किशन के साथ प्रभसिमरन सिंह को चुना गया है. इसके अलावा आयुष बदोनी, निशांत सांधु, रियान पराग, मानव सुथार, हर्षित राणा जैसे युवाओं को भी बड़ा मौका दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: Team India: चौथे T20I के लिए टीम इंडिया ने कसी कमर, BCCI ने शेयर की प्रैक्टिस से जुड़ी फोटोज

ऐसा रहेगा सीरीज का कार्यक्रम

तीन ऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज के कार्यक्रमों पहले ही घोषित हो चुके हैं. इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच पहला मैच 13 नवंबर को खेलने उतरेगी. वहीं 16 नवंबर को दूसरा व 19 नवंबर को तीसरा मुकाबला आयोजित किया जाएगा. राजकोट में स्थित निरंजन शाह स्टेडियम तीनों मैचों की मेजबानी करेगा.

इंडिया ए का स्क्वॉड इस प्रकार है

तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: South Africa Women: हार के बावजूद, साउथ अफ्रीकी टीम का चैंपियंस की तरह स्वागत, वीडियो आया सामने

india-vs-south-africa ind-vs-sa bcci Team India
Advertisment