/newsnation/media/media_files/2025/11/05/team-india-squad-for-test-series-against-south-africa-1-2025-11-05-16-56-47.jpg)
Team India Squad for Test Series against South Africa
IND vs SA Test Squad: साउथ अफ्रीका की टीम इस महीने भारतीय दौरे पर आएगी. जहां पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. ऋषभ पंत की वापसी हो रही है.
IND vs SA Test Squad: ऋषभ पंत की हुई वापसी
शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बतौर उपकप्तान वापसी हो रही है. इंग्लैंड दौरे ऋषभ पंत को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था. पंत ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई और उन्होंने कड़ी मेहनत कर फिर से मैदान पर वापसी की. पंत हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए की कप्तानी की थी और बल्लेबाजी में अपना शानदार फॉर्म दिखाया.
IND vs SA Test Squad: मोहम्मद शमी को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. शमी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
India’s Test squad: Shubman Gill (C), Rishabh Pant (WK) (VC), Yashasvi Jaiswal, KL Rahul, Sai Sudharsan, Devdutt Padikkal, Dhruv Jurel, Ravindra Jadeja, Washington Sundar, Jasprit Bumrah, Axar Patel, Nitish Kumar Reddy, Mohammed Siraj, Kuldeep Yadav, Akash Deep
— BCCI (@BCCI) November 5, 2025
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज शेड्यूल:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से 19 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
- पहला टेस्ट मैच - 14 से 22 सितंबर, ईडन गार्डन्स
- दूसरा टेस्ट मैच - 22 से 26 नवंबर, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम
यह भी पढ़ें: 'जूनियर प्लेयर्स को मारतीं हैं', बांग्लादेश के महिला कप्तान पर उनके खिलाड़ी ने लगाए गंभीर आरोप, BCB का या रिएक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us