टीम को अगर T20 वर्ल्ड कप जीतना है तो ये काम जरूर करना होगा!

T20 World Cup 2022 : T20 वर्ल्ड कप में केवल 3 महीने का ही समय बचा है. ऐसे में अगर बार-बार प्लेयर्स को बदला जाएगा तो कोई भी अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पाएगा.

T20 World Cup 2022 : T20 वर्ल्ड कप में केवल 3 महीने का ही समय बचा है. ऐसे में अगर बार-बार प्लेयर्स को बदला जाएगा तो कोई भी अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
team india should do to win t20 world cup 2022

team india should do to win t20 world cup 2022( Photo Credit : Twitter)

T20 World Cup 2022 : भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के साथ T20 सीरीज खेल रही है. जिसमें टीम इंडिया ने 2-0 से इंग्लैंड की टीम को हरा दिया है. आखिरी मुकाबला आज होना है और उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर देगी. भारतीय टीम ने कल हुए मैच में इंग्लैंड की टीम को 49 रन से मात देकर 2-0 से सीरीज में अजय बढ़त बना ली है यानी भारत इस सीरीज को अब यहां से नहीं हारने वाला है. आज सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला यानी तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें रोहित शर्मा चाहेंगे कि इंग्लैंड की टीम पर क्लीन स्वीप किया जाए. यानी 3-0 से इंग्लैंड को सीरीज में मात दी जाए और ऐसा हो भी सकता है क्योंकि रोहित शर्मा जिस तरीके से कप्तानी कर रहे हैं वह काबिल-ए-तारीफ है. भारत को इंग्लैंड के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. गौर करेंगे तो देखेंगे आजकल कुछ ज्यादा ही बदलाव टीम में हो रहे हैं. कोई खिलाड़ी किसी मैच में नजर आता है तो दूसरा खिलाड़ी दूसरे मैच में. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल की ये सोच है कि ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स को तैयार किया जाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें - INDvsENG : जीत कर ही मानते हैं रोहित शर्मा, यह काबिलियत हर किसी में नहीं!

लेकिन हो सकता है यह सोच ठीक ना हो क्योंकि T20 वर्ल्ड कप में केवल 3 महीने का ही समय बचा है. ऐसे में अगर बार-बार प्लेयर्स को बदला जाएगा तो कोई भी अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पाएगा. जैसे अगर विराट कोहली की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी का विकल्प लेना है, जिसमें सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसंन या फिर केएस भरत हैं तो आपको इनको लगाकर मौके देने होंगे. अगर मौके नहीं दिए जाते हैं तो कोई भी खिलाड़ी 3 महीने में तैयार नहीं हो पाएगा.

यह भी पढ़ें - INDvsENG T20 : ये है आज के मैच की ड्रीम 11, लग सकती है लॉटरी!

इसलिए अगर टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करना है तो कुछ खिलाड़ियों के खेल को लगातार बनाए रखना होगा. जिससे कि उनकी सोच बार-बार ना बदले. अगर टीम इंडिया ये काम करने में असफल होती है तो हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाला वर्ल्ड कप भारत के लिए 2021 जैसा ही साबित हो.

Virat Kohli ind-vs-eng IND vs ENG live IND vs ENG T20 IND vs ENG 2022 IND vs ENG Updates IND vs ENG Dream XI Ind vs Eng Latest News
      
Advertisment