IND vs NZ: राजकोट में केएल राहुल का शानदार शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 285 रनों का लक्ष्य

IND vs NZ: भारत ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया. जबकि शुभमन गिल 56 रन बनाए.

IND vs NZ: भारत ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया. जबकि शुभमन गिल 56 रन बनाए.

author-image
Roshni Singh
New Update
KL Rahul

KL Rahul Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट के मैदान पर खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट पर रनों का स्कोर बनाया है. भारत के लिए केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया और 112 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं शुभमन गिल 56 रन बनाए. 

Advertisment

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दिलाई थी अच्छी शुरुआत

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर गेंदबाजी करने आए न्यूजीलैंड के 24 वर्षीय क्रिस्टियन क्लार्क जो अपना दूसरा ही वनडे मैच खेल रहे हैं, उन्होंने भारत की टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने पहले रोहित शर्मा को चलता किया. रोहित 38 गेंद पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने शुभमन गिल को पवेलियन भेजा गिल 53 गेंद पर 56 रन बनाए.

क्रिस्टियन क्लार्क ने टीम इंडिया का टॉप ऑर्डप किया ध्वस्त

इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने फिर से क्रिस्टियन क्लार्क को गेंद थमाया., जिसके बाद उन्होंने शानदार फॉर्म में लग रहे श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया. अय्यर 17 गेंद पर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्रिस्टियन ने विराट कोहली को बोल्ड आउट किया. कोहली 29 गेंद पर 23 रन बनाए.

केएल राहुल ने लगाया शतक

इसके बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच एक धीमी, लेकिन अच्छी साझेदारी हुई, जिसे माइकल ब्रेसवेल ने तोड़ा. जडेजा 44 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद केएल राहुल ने फिनिशर का काम किया. केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया और टीम के स्कोर को 284 तक पहुंचाया. राहुल ने 92 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्के लगाए.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फाउल्क्स, जेडन लेनोक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन.

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: राजकोट में विराट कोहली ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे

KL Rahul India vs New Zealand
Advertisment