IND vs NZ: राजकोट में विराट कोहली ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे

IND vs NZ: राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने बड़ा कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने एक मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है.

IND vs NZ: राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने बड़ा कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने एक मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli Photograph: (X/BCCI

Virat Kohli Records: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली कुछ वक्त से कमाल के फॉर्म में हैं. वहीं कोहली जब भी मैदान पर उतर रहे है, वो कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ दे रहे हैं. कोहली ने अब राजकोट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. दरअसल विराट कोहली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 

Advertisment

विराट कोहली बने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा बन बनाने वाले भारतीय

भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली शतक के चूक गए थे. उन्होंने 93 रनों की पारी खेली थी. कोहली इस मैच में सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड सकते थे, लेकिन वो चूक गए. अब उन्होंने राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में ये काम पूरा किया. विराट कोहली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.

रिकी पोंटिंग से अभी भी पीछे हैं विराट कोहली

वहीं ओवरऑल बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. रिकी पोंटिंग ने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 मैचों में कुल 1971 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 वनडे मैचों में कुल 1750 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है.  बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच 2009 में खेला था.

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 35 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें कोहली ने 1760 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 6 शतक और 10 अर्धशतक निकला है. 

यह भी पढ़ें:  ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 विराट कोहली बने, 1,403 दिन बाद हासिल किया ताज, इस भारतीय दिग्गज को पछाड़ा

Virat Kohli
Advertisment