IND vs SA 5th T20 Match: अभिषेक-संजूू के बाद हार्दिक और तिलक का धमाल, भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 232 रनों का लक्ष्य

IND vs SA 5th T20 Match: अहमदाबाद में खेला जा रहे पांचवे और आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया ने जीत के लिए साउथ अफ्रीका को 232 रनों का लक्ष्य दिया है. हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने तूफानी पारी खेली.

IND vs SA 5th T20 Match: अहमदाबाद में खेला जा रहे पांचवे और आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया ने जीत के लिए साउथ अफ्रीका को 232 रनों का लक्ष्य दिया है. हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने तूफानी पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA

IND vs SA

IND vs SA 5th T20 Match: भारत और श्रीलंका के बीच पांचवा और आखिरी टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 232 रनों का स्कोर खड़ा किया है. हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने तूफानी पारी खेली.

Advertisment

अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने दिलाई तेज शुरुआत

टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरे संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा तेज शुरुआत की. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर अभिषेक 21 गेंदों की 34 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 6 चौका और 1 छक्के लगाए.

सूर्यकुमार यादव फिर रहे फ्लॉप

इसके बाद संजू सैमसन एक शानदार पारी खेलकर खेलकर आउट हुए. संजू 22 गेंद पर 37 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप हुए और सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या का तूफान देखने को मिला. दोनों प्लेयर्स ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने जमकर धुनाई की.

हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा का तूफानी अर्धशतक

तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 105 रनों की साझेदारी हुई. दोनों ने तूफानी अर्धशतक लगाया. इसके बाद हार्दिक पांड्या 25 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. तिलक वर्मा भी आखिरी ओवर में 42 गेंद पर 73 रन बनाकर रनआउट हुए. उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं शिवम दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे. साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन वॉश 2 विकेट लिए.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यान्सेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.

यह भी पढ़ें:  IND vs SL U-19 Asia Cup 2025: फाइनल में होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया

hardik pandya IND vs SA abhishek sharma
Advertisment