IND vs ENG : राजकोट में फाफड़ा-जलेबी से होगी टीम इंडिया के दिन की शुरुआत, सामने आया पूरा मेन्यू

IND vs ENG : राजकोट में फाफड़ा-जलेबी से होगी टीम इंडिया के दिन की शुरुआत, सामने आया पूरा मेन्यू

IND vs ENG : राजकोट में फाफड़ा-जलेबी से होगी टीम इंडिया के दिन की शुरुआत, सामने आया पूरा मेन्यू

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
team india reached rajkot for 3rd test against england

team india reached rajkot for 3rd test against england( Photo Credit : Social Media)

Team India In Rajkot : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया राजकोट पहुंच चुकी है. और 11 फरवरी से 19 फरवरी तक टीम सयाजी होटल में ठहरेगी. रोहित शर्मा (Team India) और केएल राहुल (KL Rahul) को होटल में सुइट दिया गया है, जिसकी थीम सौराष्ट्र हैरिटेज पर आधारित है. इसके अलावा पूरी टीम राजकोट में गुजराती खाने का लुत्फ उठाने वाली है. इसका पूरा मेन्यू सामने आ चुका है. तो आइए आपको भी बताते हैं कि कौन-कौन सी गुजराती डिश शामिल हैं...

मेन्यू में क्या-क्या है शामिल?

Advertisment

राजकोट टेस्ट के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम राजकोट पहुंच चुकी है. पूरी टीम मशहूर सयाजी होटल में रुकी है. इस होटल में खिलाड़ियों के फूड मेन्यू में सुबह नाश्ते के लिए फाफड़ा-जलेबी, खाखरा, खमन, गाठिया, थेपला मिलेगा. वहीं, रात के खाने के लिए विशेष काठियावाड़ी भोजन जैसे दही टिकारी, वाघरेलो रोटलो (दही और लहसुन के साथ तली हुई बाजरे की रोटी), खिचड़ी कढ़ी, मिलने वाली है.

रिपोर्ट में इसके अलावा कहा गया है कि कप्तान रोहित और केएल राहुल को राजकोट के सयाजी होटल में एक शाही सूइट में रखा गया है. होटल के एक व्यक्ति ने बताया है कि यह पूरी व्यवस्था इस बात को ध्यान में रखकर की गई है कि यह भारतीय क्रिकेटरों को पसंद आए. 

तीसरा टेस्ट होगा अहम

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच चुकी है. अब सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है, क्योंकि जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी. भारतीय खेमे की बात करें, तो विराट कोहली बचे हुए 3 मैचों से भी बाहर हो चुके हैं. वहीं केएल राहुल और रविंद्र जडेजा फिटनेस के आधार पर खेलेंगे. माना जा रहा है कि ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को मिल सकता है डेब्यू का मौका मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें : Ravindra Jadeja : लालच में पड़कर रविंद्र जडेजा ने तोड़ा था IPL का ये नियम, झेलना पड़ा था बैन

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : बॉलिंग से करियर शुरू करने वाले रोहित आखिर कैसे बने थे बल्लेबाज? हादसे ने बदल दी किस्मत

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma kl-rahul ind-vs-eng india-vs-england रोहित शर्मा केएल राहुल Team Indias food menu in Rajkot
Advertisment