IND vs ENG: टीम इंडिया का प्रैक्टिस वीडियो आते ही हो गया वायरल, खास अंदाज में हो रही है चौथे टेस्ट की तैयारी

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india practice video goes viral on social media before ind vs eng 4rth test

team india practice video goes viral on social media before ind vs eng 4rth test Photograph: (SOCIAL MEDIA)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ गई है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पर खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है. इस बीच भारतीय खेमे के प्रैक्टिस का एक वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisment

वायरल हुआ प्रैक्टिस का वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम का फोकस अब मैनचेस्टर टेस्ट पर है. जी हां, 1-2 से से पिछड़ने के बाद अब भारतीय टीम ओल्ड ट्रैफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस बीच टीम इंडिया का पएक प्रैक्टिस वीडियो सामने आया है, जिसमें आप खिलाड़ियों को एक्शन में देख सकते हैं.

इस दौरान ऋषभ पंत सहित कई खिलाड़ियों को फुटबॉल प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है. वहीं, कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल आदि बैटिंग प्रैक्टिस करते दिखे. रवींद्र जडेजा बल्ले और गेंद दोनों में हाथ आजमाते दिखे. वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

मैनचेस्टर में ऐसा रहा भारत का रिकॉर्ड

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स काफी निराशाजनक रहे हैं. इसी मैदान पर भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है. आंकड़ों पर गौर करें, तो इस मैदान पर टीम इंडिया ने 1936 से लेकर 2014 तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से वह एक भी मैच नहीं जीत सकी. वहीं 5 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

11 साल बाद मैनचेस्टर में टेस्ट मैच खेलेगा भारत

पिछली बार 2014 में जब इंडियन टीम इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेली थी, जिसमें उन्हें पारी और 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब 11 साल बाद शुभमन गिल एंड कंपनी भारतीय टीम के खराब रिकॉर्ड को सुधारकर इस मैदान पर जीत दर्ज करने के इरादे उतरेगी.

ये भी पढ़ें: MOST T20 RUNS: ये हैं टी-20 क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले 7 बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय नाम शामिल

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment