/newsnation/media/media_files/2025/11/01/team-india-possible-playing-11-for-indw-vs-saw-final-in-womens-world-cup-2025-2025-11-01-14-56-14.jpg)
team india possible playing 11 for INDW vs SAW FINAL in womens world cup 2025 Photograph: (BCCI Women/X)
INDW vs SAW FINAL: रविवार, 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम जहां तीसरी बार फाइनल खेलती नजर आएगी, वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार टूर्नामेंट के इतिहास में फाइनल खेलेगी. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है. चलिए नजर डालते हैं कि भारतीय टीम फाइनल में किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है...
कैसा होगा टॉप ऑर्डर
फाइनल मैच में ओपनिंग का जिम्मा टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा के ऊपर रहेगा. मंधाना इस टूर्नामेंट में शानदार लय में हैं. 8 मैच में उनके बल्ले से 389 रन निकल चुके हैं. वहीं, वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली शैफाली के पास फाइनल में अपनी छाप छोड़ने का बढ़िया मौका रहेगा. नंबर-3 पर टीम की कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर नजर आएंगी. सेमीफाइनल मैच में हरमन ने लाजवाब 89 रन का योगदान दिया था. ओवलऑल 8 मैच में उन्होंने 240 रन जोड़े हैं.
ताकतवर मिडिल-ऑर्डर
भारतीय महिला टीम के मध्यक्रम की बात करें तो जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा पर इसका दारोमदार रहेगा. खासतौर पर फैंस की निगाहें जेमिमा रोड्रिग्स पर बनी रहेगी. सेमीफाइनल मैच में जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर रख दी थी. उनके बल्ले से नाबाद 127 रन निकले. साथ ही टूर्नामेंट में वह कुल 268 रन बना चुकी है. अमनजोत को भी मिले मौका का फायदा उठाना होगा. वहीं, दीप्ति शर्मा का अनुभव भी टीम का काम आ सकता है. अब तक दीप्ति 8 मैच में 17 विकेट ले चुकी है.
विकेटकीपर के रोल में ऋचा घोष दिखाई देगी. ऋचा अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. ग्रुप मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने तेज तर्रार 94 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 गेंदों पर 32 रन और फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 गेंद पर 26 रन का योगदान दिया था.
मजबूत गेंदबाजी आक्रमण
गेंदबाजी की बात करें तो राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरानी और रेणुका सिंह ठाकुर को मौका मिल सकता है. युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ 9 विकेट और श्री चरानी 13 शिकार कर चुकी है. हालांकि रेणुका प्रदर्शन अभी तक मिलाजुला ही देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: 'हमें उनपर गर्व है', अभिषेक शर्मा ने भारतीय महिला टीम को फाइनल के लिए दिया खास मेसेज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us