Indian Cricket Team: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय क्रिकेट टीम भाग नहीं लेगी ऐसा दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा था, लेकिन अब बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने खुद इन सभी दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. देवजीत सैकिया ने कहा कि यह खबर बिल्कुल झूठ है और एशिया कप में टीम इंडिया के भाग लेने के संदर्भ में अभी तक कोई मीटिंग तक नहीं हुई है, इस पर फैसला तो दूर की बात है.
BCCI सचिव ने एशिया कप के दावे को किया खारिज
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने ANI के हवाले से कहा, "आज सुबह से यह खबर हमारे संज्ञान में आई है कि बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भारतीय टीम को ना भेजने का फैसला लिया है. ये दोनों टूर्नामेंट एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अंतर्गत आते हैं. अभी तक की बात करें तो ऐसी किसी भी रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है."
देवजीत सैकिया ने आगे कहा कि एशिया कप में भारतीय टीम के भाग लेने या ना लेने पर चर्चा तक नहीं हुई है और ना ही ACC इवेंट्स को लेकर कोई फैसला हुआ है. उन्होंने कहा कि BCCI का पूरा ध्यान अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (महिला और पुरुष टीम) पर है.
कब होगा एशिया कप 2025 का आयोजन?
एशिया कप 2025 की मेजबानी कौन करेगा अभी तक इसका ऐलान नहीं हुआ है. यह 17वां एशिया कप का एडिशन है. इस टूर्नामेंट में कुल8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान, हॉन्ग-कॉन्ग और यूएई की टीम शामिल हैं. दूसरी ओर श्रीलंका की मेजबानी में महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2025 का आयोजन होगा है. पहली बार यह टूर्नामेंट 2023 में खेला गया था. फाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर खिताब पर कब्जा किया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'श्रेयस अय्यर का क्रेडिट खा लिया', सुनील गावस्कर ने सबके सामने बेबाकी से रखी अपनी बात
यह भी पढ़ें: IPL 2025: बचे हुए मैच नहीं खेलेंगे क्या श्रेयस अय्यर? इंजरी ने बढ़ाई पंजाब किंग्स की टेंशन
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचते ही RCB ने चली चतुर चाल, 6 फुट 8 इंच लंबे खतरनाक तेज गेंदबाज को जोड़ा साथ