Champions Trophy 2025: इन खिलाड़ियों को टीम में न रखने से टीम इंडिया को हो सकता है बड़ा नुकसान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है, आइए जानते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जो टीम के लिए अहम हो सकते हैं

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Team India may lose Champions Trophy 2025 without these top 3 players know the name

Champions Trophy 2025: इन खिलाड़ियों को टीम में न रखने से टीम इंडिया को हो सकता है बड़ा नुकसान Photograph: (Social Media)

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी चर्चा हो रही है. इस बार टूर्नामेंट पाकिस्तान में नहीं, बल्कि हाइब्रिड मॉडल मे खेला जाएगा, हालंकी इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे. 2017 में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था, इस बार भारतीय टीम फिर से खिताब जीतने के लिए पूरी तैयारी में है. टूर्नामेंट के पास आने के साथ ही टीम इंडिया के प्रिडिक्टेड स्क्वाड की चर्चा भी शुरू हो गई है. इस आर्टिकल में हम भारतीय टीम के तीन अहम खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिनको टीम मे शामिल जरुर शामिल करना चाहिए.

Advertisment

1. अक्षर पटेल

अक्षर पटेल को हाल ही में टेस्ट टीम से बाहर किया गया है, लेकिन लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. पिछले वनडे वर्ल्ड कप में वह टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इसके बाद से उन्होंने वनडे और टी20 में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है है. वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी टीम को मदद कर सकते हैं. ऐसे में अक्षर को टीम से बाहर करना गलत होगा.

2. केएल राहुल

केएल राहुल का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. पिछले वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और भारतीय टीम के लिए अहम रन बनाए थे. उनके होने से टीम को विकेटकीपर का भी एक ऑप्शन मिल जाता है. राहुल के अनुभव को नजरअंदाज करना भारतीय टीम के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

3. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 500 से ज्यादा रन बनाए थे. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की है. विजय हजारे ट्रॉफी में शतक बनाकर उन्होंने अपनी फॉर्म साबित की है. श्रेयस मिडिल ऑर्डर में पारी को संभालने और तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं, इसलिए उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में अक्षर पटेल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को शामिल करना बहुत जरूरी है. इन खिलाड़ियों का अनुभव और प्रदर्शन टीम को मजबूती देगा और मुश्किल परिस्थितियों में काम आएगा. Selectors को इन खिलाड़ियों को टीम में रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आईपीएल के पहले सीजन में बना ये महारिकॉर्ड आज भी है कायम, नहीं तोड़ पाए रोहित-धोनी और क्रिस गेल

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: ' मुझे लगता है उसके पास वीजा नहीं...', इस खिलाड़ी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया मजेदार जवाब

ICC Champions Trophy 2025 News Champions Trophy 2025 Host champions trophy 2025 host country Champions Trophy 2025 News Champions Trophy 2025 update Champions Trophy 2025 Champions Trophy 2025 teams ICC Champions Trophy 2025 start date ICC Champions Trophy 2025 Champions Trophy 2025 date
      
Advertisment