/newsnation/media/media_files/2025/07/08/ind-vs-eng-3rd-test-playing-11-2025-07-08-19-44-16.jpg)
IND vs ENG 3rd Test Playing 11 Photograph: (Social Media)
India vs England 3rd Test Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच मेजबान इंग्लैंड ने अपने नाम किया था. इसके बाद एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच जीकर भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉड्स में खेला जाएगा. पिछला मैच जीत के बाद भी लॉड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव नजर आ सकता है.
प्रसिद्ध कृष्णा का प्लेइंग 11 से कट सकता है पत्ता
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा फ्लॉप रहे थे. पहली पारी में उन्होंने 13 ओवर में 72 रन दिए थे और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 39 रन देकर सिर्फ 1 विकेट चटकाए थे. ऐसे में तीसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 से प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया जा सकता है.
जसप्रीत बुमराह का लॉड्स टेस्ट में खेलना तय
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच नहीं खेले थे. उन्हें वर्कलोड की वजह से रेस्ट दिया गया था, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह का खेलना तय माना जा रहा है. अगर जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में वापसी होती है तो फिर प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठाया किया जा सकता है.
आकाश दीप का भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना तय
वहीं आकाश दीप का भी लॉड्स टेस्ट मैच में खेलना तय माना जा रहा. बर्मिंघम के एजबेस्टन में जिस तरह आकाश दीप ने गेंदबाजी की उसके उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किए जाने की उम्मीद कम है. आकाश दीप ने एजबेस्टन में 10 विकेट लेकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भी Team India और फैंस आकाश दीप से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे. अब देखना वाली बात होगी की तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल और टीम मैनेजमेंट किसे-किसे मौका देता है.
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, भारतीय कप्तान शुभमन गिल का तोड़ा रिकॉर्ड