IND vs ENG: भारत ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है. 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाएं. भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाए. वहीं केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने 500 से ज्यादा रन जड़े. इस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने चौके-छक्के लगाने के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया.
टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में किया ये कारनामा
भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 422 चौके और 48 छक्के लगाए. कुल मिलाकर उन्होंने 470 बाउंड्री लगाए. इसी के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 1993 की एशेज सीरीज में 451 चौके और 9 छक्के को मिलाकर कुल 460 बाउंड्री लगाए थे. इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने साल 1964 में एक टेस्ट सीरीज में चौके-छक्के मिलाकर कुल 384 बाउंड्री लगाने में कामयाब हुए थे.
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बनाया खास रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया की ओर से 12 शतक भी लग चुके हैं. यह भी एक रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा किया था. इन तीनों टीमों की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में 12 बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे. वहीं इससे पहले 1978-79 की एक टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के 11 बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया के ओर से 12 शतक लगे हैं. वहीं इस सीरीज में कुल 19 शतक लगे हैं. यह भी एक रिकॉर्ड बन गया है. इंग्लैंड की ओर से 7 शतक लगे हैं.
इंग्लैंड के सामने जीत के लिए पहाड़ जैसा लक्ष्य
ओवल टेस्ट (Oval Test) में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 118 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं नाईट वॉचमैन के तौर पर खेले आकाश दीप ने शानदार 66 रन बनाए. जबकि आखिरी में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 50 रन पर बनाए. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने जैक क्राउली को आउट किया.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 में खेलेंगा या नहीं? MS Dhoni ने बता दिया, डॉक्टर ने क्या दी है ये खास सलाह
यह भी पढ़ें: 'हम भी उन्हें कुचल देते', पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर वायरल हुआ सुरेश रैना का पोस्ट