Advertisment

तीसरे मैच से पहले भारत को करारा झटका, इस खिलाड़ी के खेलने पर संशय

IND vs SA Test Series : बुमराह, शमी और सिराज इन तीनों के ही कंधों पर जिम्मेदारी है कि भारत को इतिहास रचने में मदद करे.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
team india is in trouble before third test match

team india is in trouble before third test match( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs SA Test Series : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज अब और मजेदार हो गई है, क्योंकि दोनों ही टीमें एक-एक जीतकर बराबरी पर हैं. तीसरा और फाइनल मैच के जरिए पता चलेगा कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी कप्तानी में इतिहास रच पाएंगे या फिर नहीं. लेकिन मैच से पहले भारत के लिए थोड़ी परेशानी की खबर सामने आ रही है. जैसा आप जानते हैं कि तेज गेंदबाज साउथ अफ्रीका में अहम रोल अदा करते हैं. इसलिए टीम के लिए जरुरी है कि उसके तेज गेंदबाज हमेशा फिट रहें. लेकिन भारत के तेज गेंदबाज सिराज का तीसरा मैच खेलना अभी पक्का नहीं है.

IND vs SA : तो इन वजहों से भारत को पहली हार का सामना करना पड़ा..

गौरतलब है कि हैमस्ट्रिंग की वजह से सिराज दूसरे मैच में सिर्फ 16 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे. राहुल द्रविड़ ने भी कहा था कि सिराज पूरी तरह से फिट नहीं है. उनकी फिटनेस को हमे देखना होगा. अगले दो से तीन दिन में उनका फिट होना मुश्किल लगता है. 

अब अगर सिराज टीम से बाहर रहते हैं तो ये भारत के लिए बड़ा झटका होगा. बुमराह, शमी और सिराज इन तीनों के ही कंधों पर जिम्मेदारी है कि भारत को इतिहास रचने में मदद करे. अगर सिराज नहीं खेलते हैं तो उमेश यादव और इशांत शर्मा में से किसी एक को मौका मिल सकता है. 

ind vs IND vs SA Series Ind vs sa live score 2nd test IND vs SA Live update ind vs sa 2nd Test day 4 ind vs sa 2nd test IND vs SA second test IND vs SA Test Series IND vs SA Records Ind vs SA 1st Test aus vs engm ind vs sa IND vs SA News rain in IND vs SA
Advertisment
Advertisment
Advertisment