/newsnation/media/media_files/2026/01/14/team-india-how-many-times-won-under-19-world-cup-under-which-captains-did-win-trophy-2026-01-14-09-53-07.jpg)
team india how many times won under-19 world cup Under which captains did win trophy
Under-19 World Cup 2026: 15 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. मेगा इवेंट में 15 टीमें हिस्सा ले रही, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच यूएसए के खिलाफ खेलने वाली है. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम इंडिया से उम्मीद होगी कि वह पहले मैच में जीत दर्ज करके टूर्नामेंट का विजयी आगाज करे. मगर, क्या आप जानते हैं कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज तक टीम इंडिया ने कुल कितनी ट्रॉफी जीती हैं? किन कप्तानों ने भारत को इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनाया है?
1- 2000 में मोहम्मद कैफ ने जिताया पहला टाइटल
साल 1999-2000 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी. तब मोहम्मद कैफ टीम इंडिया के कप्तान थे. श्रीलंका की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत का सामना मेजबान लंकाई टीम से हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट अपने नाम किया था.
2- विराट कोहली की कप्तानी में 2008 में जीती ट्रॉफी
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज की थी. मलेशिया में खेले गए उस टूर्नामेंट में भारत का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने DLS मैथड की मदद से 12 रनों से जीत दर्ज की थी.
3- उन्मुक्त चंद ने 2012 में तीसरी बार जिताई ट्रॉफी
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरा अंडर-19 टाइटल 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में जीता था. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए उस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत का सामना मेजबान कंगारू टीम से हुआ था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी तीसरी बार अंडर-19 विश्व कप की ट्रॉफी उठाई थी.
4- 2018 में पृथ्वी शॉ ने भारत को जिताई चौथी ट्रॉफी
2018 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज की थी. न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेले गए टूर्नामेंट में फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था. जहां, टीम इंडिया ने कंगारुओं को हराया और चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता.
5- यश धुल ने 2022 में पांचवीं बार बनाया भारत को चैंपियन
यश धुल की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्व कप 2022 में खिताबी जीत दर्ज की थी, जो टीम इंडिया की इस टूर्नामेंट में पांचवीं ट्रॉफी रही. साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट में फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था, जहां टीम इंडिया ने 79 रनों से मैच को जीता और पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी. साथ ही ये तीसरा मौका भी रहा, जहां टीम इंडिया ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताबी जीत अपने नाम की.
ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy के सेमीफाइनल में पहुंची हैं ये 4 टीमें, जानिए कब और किन टीमों के बीच अब होगा मुकाबला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us